Home खास खबर तेजस्वी ने मोदी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- ’10 साल में बिहार…’

तेजस्वी ने मोदी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- ’10 साल में बिहार…’

8 second read
Comments Off on तेजस्वी ने मोदी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- ’10 साल में बिहार…’
0
144

तेजस्वी ने मोदी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- ’10 साल में बिहार…’

 

बिहार में कुल सात चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. देश के साथ-साथ बिहार में चार चरणों का मतदान हो चुका है और तीन चरणों का मतदान होना बाकी है, वहीं पाचवे चरण का मतदान 20 मई को होना है.

बिहार में कुल सात चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. देश के साथ-साथ बिहार में चार चरणों का मतदान हो चुका है और तीन चरणों का मतदान होना बाकी है, वहीं पाचवे चरण का मतदान 20 मई को होना है. अब जैसे-जैसे आखिरी चरण का मतदान नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है. बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को आरोप लगाया कि, ”पिछले चुनाव में बिहार के लोगों ने 40 सीटों में से 39 सीट एनडीए को दी थी, लेकिन मोदी सरकार ने बिहार के लिए कुछ भी नहीं किया.”

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने इस दौरान अपने बिहार के 17 महीने के कार्यकाल में कई वादे पूरा करने की भी आगे बात कही. छपरा में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, ”अब तो यहां के निवर्तमान सांसद और भाजपा के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी कहने लगे हैं कि मोदी जी का चेहरा देखकर वोट दें.”

तेजस्वी ने रूडी पर साधा निशाना 

वहीं आगे तेजस्वी ने रूडी को असफल सांसद बताते हुए कहा कि, ”आखिर मोदी जी को क्यों वोट दें?” आगे उन्होंने कहा कि, ”मोदी जी ने बिहार के लिए किए कोई भी वादे पूरे नहीं किये, न विशेष पैकेज दिया और न ही पटना विश्वविद्यालय को नेशनल विश्वविद्यालय का दर्जा दिया.” वहीं उन्होंने ये भी कहा कि, ”प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि उन्होंने बिहार और सारण के लिए क्या किया कि लोग उन्हें वोट दे. पांच किलो अनाज मुफ्त में केवल दे रहे हैं, भाजपा के नेता उसी की चर्चा कर रहे हैं. महागठबंधन की सरकार बनी तो 10 किलो अनाज मुफ्त दिया जाएगा.”

तेजस्वी ने RJD के घोषणा पत्र को दिखाते हुए गवाए अपने काम

साथ ही आपको बता दें कि तेजस्वी ने राजद के घोषणा पत्र को दिखाते हुए आगे कहा कि, ”पिछले समय बिहार में 17 महीने सरकार में रहे और 2020 विधानसभा चुनाव में किये वादे को पूरा किया. पांच लाख नौकरियां दी गईं.” वहीं आगे उन्होंने मीडिया वालों से बातचीत में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान को लेकर एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि, ”राम हृदय में रहते हैं. सभी के मन में राम हैं. उनसे हमें सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है.”

इसके अलावा आपको बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से मोदी सरकार पर निशाना साधा था. तेजस्वी यादव ने लिखा कि, ”दस साल किसान कंगाल, दस साल युवा-छात्रा बेहाल, दस साल तरक्की फटे-हाल, दस साल प्रगति का बुरा हाल, दस साल भाजपा मालामाल, दस साल फैलाया महा-जाल, दस साल बर्बाद भविष्य-काल, दस साल उम्मीदों का इंतकाल, दस साल भाषणों का भंवर-जाल और दस साल व्यापारियों का जी का जंजाल.”

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

क्यों इच्छा मृत्यु मांग रहे हैं बाहुबली विधायक रीतलाल यादव? पटना कोर्ट में की यह मांग

बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट में मांगी इच्छा मृत्यु, कहा- केस पर केस लादा जा रहा है…