Home खास खबर ‘विधानसभा चुनाव से पहले लाखों नौकरी…’, गया में CM नीतीश का बड़ा ऐलान; सियासत तेज

‘विधानसभा चुनाव से पहले लाखों नौकरी…’, गया में CM नीतीश का बड़ा ऐलान; सियासत तेज

7 second read
Comments Off on ‘विधानसभा चुनाव से पहले लाखों नौकरी…’, गया में CM नीतीश का बड़ा ऐलान; सियासत तेज
0
151
jdu leadr nitish kumar 30

‘विधानसभा चुनाव से पहले लाखों नौकरी…’, गया में CM नीतीश का बड़ा ऐलान; सियासत तेज

बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान पूरा हो चुका है. इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गया के जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के अतरी विधानसभा क्षेत्र में चंद्रवंशी प्रसाद के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया.

 बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान पूरा हो चुका है. इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गया के जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के अतरी विधानसभा क्षेत्र में चंद्रवंशी प्रसाद के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ”लड़कियों के लिए साइकिल योजना दी गई. यह सब काम को मत नहीं भूलिएगा. शिक्षकों की बहाली की है. पहले शिक्षको की कमी थी. शिक्षा के क्षेत्र में लड़का और लड़कियों को बढ़ाया गया. पहले हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा हुआ करता था. विधानसभा चुनाव से पहले लाखों लोगों को नौकरी दी जाएगी.”

‘बिहार में सबसे ज्यादा हैं महिला पुलिसकर्मी’ – नीतीश कुमार

इसके साथ ही आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने आगे ये भी कहा कि, ”भाजपा और जदयू एक साथ मिलकर काम किया है. शाम में कोई डर से बाहर नहीं निकलता था. आज देर शाम तक घूमते हैं इसे नहीं भूलिएगा. मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहेंगे कि पुरानी बातों को याद कीजिए कि क्या बुरा हाल था. पहले कोई काम कराया था क्या? दो बार गलती हुई थी. अब भाजपा के साथ हैं. बिहार में सबसे ज्यादा महिला पुलिसकर्मी हैं जो किसी दूसरे राज्य में नहीं है. 50 प्रतिशत से आरक्षण बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया गया है. समाज के सभी तबकों के लिए काम किया गया है.”

चंदेश्वर चंद्रवंशी के पक्ष में मुख्यमंत्री ने मांगा वोट

आपको बता दें कि आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि, ”जाति आधारित गणना की गई. आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कार्य किया जा रहा है.” वहीं लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, ”बिहार में कोई काम किया क्या? कोई 9 बाल-बच्चा पैदा किया है. परिवार बढ़ाया है, लेकीन मेरा परिवार पूरा बिहार है. बिहार में 40 और देश में 400 सीट जीतेंगे. पिछली बार भी चंदेश्वर चंद्रवंशी को जिताए थे इस बार भी विजयी बनाइए.”

बिहार में 6 बजे तक आठ सीटों पर हुआ 52.80 फीसद मतदान

वैशाली- 56.11 प्रतिशत
सीवान- 47.49 प्रतिशत
वाल्मीकि नगर- 54.81 प्रतिशत
पश्चिम चंपारण- 56.96 प्रतिशत
पूर्वी चंपारण- 55.80 प्रतिशत
शिवहर- 54.37 प्रतिशत
गोपालगंज- 48.71 प्रतिशत
महाराजगंज- 49.15 प्रतिशत

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

एक ही ट्रेन में असली और नकली TTE बागमती एक्सप्रेस में यात्रियों से अवैध वसूली करता शिक्षक रंगे हाथों पकड़ा गया

बिहार फर्जी TTE मामला एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता का उदाहरण बन गया है। …