
बिहार में आपराधिक मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा गया है कि वो सरेआम घटना को अंजाम देते हैं और प्रशासन बस मूक दर्शक बनी रहती है. ताजा मामला भागलपुर से है जहां एक बाइक सवार को लुटेरों ने मिलकर लूटने की कोशिश की और जब युवक ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसे जिंदा जलाने की कोशिश की जिसमें वो बुरी तरह झुलस गया है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
बाइक सवार युवक को जिंदा जलाया
दरअसल जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर बाइपास के समीप लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने बाइक सवार युवक को जिंदा जला दिया. घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई है. घायल युवक की पहचान सजौर थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी मुकुल यादव के पुत्र सुरेश यादव के रूप में की गई है.
श्राद्ध कर्म से वापस लौट रह था युवक
घटना की जानकारी मिलने के बाद मधुसुदनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक श्राद्ध कर्म में भोज खाने के लिए गोराडीह के कदवा मोहनपुर गया था. वापस दरियापुर लौटने के दौरान किशनपुर बाइपास के समीप बदमाशों ने उसे घेर लिया और इस घटना को अंजाम दे दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.