
बिहार के सीतामढ़ी जिले में बुधवार को एक ट्रक और ऑटो की सीधी टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन से चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों मे दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के मुताबिक, पकड़ी एफ सी आई गोदाम के पास हुई इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई।
मृतक के परिजन मोहम्मद जाबिर नदाफ ने बताया कि उसके बेटे इबरान की शादी थी। मंगलवार दिन में शादी हुई थी शाम को बारात लौटी थी। उसी शादी में शामिल होने के लिए उनकी बेटी के परिजन सोनबरसा थाना क्षेत्र के बसहिया गांव से हरपुरवा आए थे।
बुधवार को वे सभी ऑटो से अपने घर बसहिया जा रहे थे। इसी दौरान सीतामढ़ी की तरफ से आ रहा एक ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परचखे उड़ गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है। घायलों मे दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। पुलिस घटनास्थल पहुंचकर लोगों को समझाने में जुटी है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ seemanchallive टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.