Home खास खबर समस्तीपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, सड़क बना रहे मजदूरों के कैंप पर फेंका बम

समस्तीपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, सड़क बना रहे मजदूरों के कैंप पर फेंका बम

2 second read
Comments Off on समस्तीपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, सड़क बना रहे मजदूरों के कैंप पर फेंका बम
0
143
samastipur news 37

समस्तीपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, सड़क बना रहे मजदूरों के कैंप पर फेंका बम

 

समस्तीपुर के बंगरा इलाके के सेवा सदन से कोठिया चौक होते हुए बंगरा घाट तक सड़क बना रही एजेंसी सोना यूनिकॉर्न प्राइवेट लिमिटेड के मजदूरों के कैंप पर बदमाशों ने बमबाजी की.

 

समस्तीपुर के बंगरा इलाके के सेवा सदन से कोठिया चौक होते हुए बंगरा घाट तक सड़क बना रही एजेंसी सोना यूनिकॉर्न प्राइवेट लिमिटेड के मजदूरों के कैंप पर बदमाशों ने बमबाजी की. इस दौरान बदमाशों ने जहां बम फेंककर दहशत फैलाई. वहीं, रंगदारी की भी मांग की है. इस मामले में एजेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर नवीन कुमार ने थाना में लिखित शिकायत दी है. वहीं, वारदात की जानकारी के बाद बंगरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

सड़क बना रहे मजदूरों के कैंप पर फेंका बम

एजेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि रात 2:30 बजे 15-20 की संख्या में बदमाश आए थे. बदमाशों ने पहले मारपीट करते हुए मजदूरों के कैंप को खुलवाने का प्रयास किया. जब मजदूरों ने उनसे मुकाबला किया और कैंप नहीं खोला तो रंगदारी की बात करते हुए मकान की खिड़कियों पर बम फेंक दिया.

बम फेंकने वाले बदमाशों की तलाश जारी

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मौके से बम के अवशेष बरामद किए हैं. वहीं, बमबाजी के निशान भी पुलिस को मिले हैं. इस वारदात के बाद से मजदूरों में डर का माहौल है. वो लोग काम पर जाने से भी डर रहे हैं. वहीं, कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने यह भी जानकारी दी है कि पूर्व में भी इस तरह की वारदात हुई थी. बेगूसराय में कार्य एजेंसी के दो मजदूरों की हत्या रंगदारी के लिए कर दी गई थी. वहीं, बंगरा थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि एजेंसी की तरफ से आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और बम फेंकने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…