Home खास खबर बिहार विधानसभा में जाति जनगणना पर हंगामा; BJP विधायकों ने मांगा नीतीश का इस्तीफा, अब आगे क्या?

बिहार विधानसभा में जाति जनगणना पर हंगामा; BJP विधायकों ने मांगा नीतीश का इस्तीफा, अब आगे क्या?

4 second read
Comments Off on बिहार विधानसभा में जाति जनगणना पर हंगामा; BJP विधायकों ने मांगा नीतीश का इस्तीफा, अब आगे क्या?
0
141

बिहार विधानसभा में जाति जनगणना पर हंगामा; BJP विधायकों ने मांगा नीतीश का इस्तीफा, अब आगे क्या?

 

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पहले दिन भाजपा विधायकों ने जाति जनगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया तो इसके जवाब में जनता दल यूनाइटेड ने केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में यह सर्वे करवाए जाने की मांग की है।

 

राजधानी पटना में सोमवार को शुरू हुआ बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र पहले दिन ही हंगामे की भेंट चढ़ गया। आज यहां भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने राज्य में अपराध, भ्रष्टाचार और जातीय गणना के मुद्दों पर जमकर बवाल काटा। भाजपाइयों का आरोप था कि जातीय जनगणना में बहुत बड़ा गड़बड़झाला है और इसी आरोप को लेकर वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग पर उतर आए। इसके बाद सदन की आज की कार्यवाही स्थगित हो गई। उधर, इसी के साथ अगले चार दिन और इसी तरह हंगामा होने के आसार नजर आ रहे हैं।

श्रद्धांजलि प्रस्ताव के बाद कार्यवाही स्थगित

बता दें कि रविवार को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर थे तो उन्होंने बीजेपी का एजेंडा सेट कर दिया था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी जाति आधारित जनगणना को ही मुद्दा बनाएगी। सोमवार को विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ तो दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दिए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक विरोध प्रदर्शन पर उतर आए। राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर हंगामा करने के अलावा भाजपा विधायकों ने जातीय जनगणना में गड़बड़ी का आरोप लगा हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस्तीफे की मांग की और जमकर नारे लगाए। इसी हंगामे के बीच अध्यक्ष ने दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद विधानसभा की कार्यवाही अगले दिन के लिए स्थगित कर दी।

<

>

जनता दल यूनाइटेड ने बोला भाजपा पर हमला

हालांकि आज के हंगामे ने एक नए मुद्दे को जन्म दे दिया। जनता दल यूनाइटेड ने भाजपा को लपेटे में ले लिया। इस मुद्दे पर फिलहाल जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि भाजपा के सामने प्रस्ताव रख दिया कि अगर जाति आधारित जनगणना में गड़बड़ी है तो केंद्र सरकार खुद ही पूरे देश मे जाति आधारित जनगणना करवा ले। साथ ही उन्होंने प्रदेश में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार नहीं होने की बात कही है।

हमास के पक्ष में बोलने पर सहयोगी पार्टी पर बरसे जदयू नेता

इसके अलावा जेडीयू ने अपनी ही सहयोगी पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा कि सदन के भीतर माले की एक हरकत पर गहरी नाराजगी जताई है। इस बारे में पार्टी के विधायक डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि यह दुखद है। जिस तरह से हमास ने इजराइल में घुसकर महिलाओं के साथ रेप किया-बच्चों के साथ दरिंदगी की, बावजूद इसके अगर कोई उसके पक्ष में बोलता है तो इससे दुखद कुछ नहीं हो सकता। ऐसे लोगों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए। वहीं आज के भाजपाइयों के हंगामे को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया है कि बीजेपी के विरोध और इस्तीफा मांगने से कुछ नहीं होगा। सदन में सकारात्मक चर्चा होगी।

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पिस्टल लेकर मेले में घूम रहा था कुख्यात, पुलिस ने रॉबिन यादव को किया गिरफ्तार

अररिया: बिहार के अररिया जिले की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। भरगामा थाना पुलिस ने ब…