
चलती ट्रेन से बच्चे के साथ स्टेशन पर कूद पड़ी महिला, देखें फिर क्या हुआ
बिहार मे चलती ट्रेन से महिला के कूदने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक महिला अपने परिवार के साथ जा रही थी।
आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेन में यात्रा करते वक्त लापरवाही के कई वीडियो सामने आते हैं। कई बार लापरवाही के चलते लोगों की ट्रेन में फंस के जान भी चली जाती है। एक ऐसा ही मामला बिहार से सामने आया है। जहां बिहार के जमुई स्टेशन पर प्लेटफार्म में एक महिला चलती ट्रेन से अपने बच्चों को गोद में लेकर प्लेटफार्म पर कूद गई और इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन के नीचे आते-आते बच गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानिए क्या है पूरा मामला
हो सकता था बड़ा हादसा
कई बार हम देखते हैं रेलवे स्टेशन में जब ट्रेन चलने लगती है। तो लोग दौड़कर उसे पकड़ने की कोशिश करते हैं। और कई बार चलती ट्रेन से लोग उतरने की कोशिश करते हैं ऐसे में कई बार घटनाएं हो जाती हैं। पटरी और ट्रेन के बीच में फंस जाते हैं। ऐसे हादसों में लोगों की जान तक चली जाती है। ऐसा ही एक मामला बिहार के जमुई स्टेशन में देखने को मिला जहां एक परिवार ट्रेन से सफर करके जा रहा था। वही महिला अपने बच्चे को लेकर ट्रेन में चढ़ जाती है। बाकी परिवार के कुछ सदस्य ट्रेन में नहीं चढ़ पाते हैं। जब महिला ऐसा देखती है तो महिला अपने बच्चों को गोद में लेकर प्लेटफार्म की ओर उतरने की कोशिश करती है। लेकिन तब तक ट्रेन ने रफ्तार ले ली थी और ऐसे में महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन से नीचे गिर पड़ी।
चलती ट्रेन से कूद पड़ी महिला
महिला परिवारवालों को ट्रेन में ना पाकर चलती ट्रेन से बच्चे को लेकर कूद गयी। स्टेशन पर यह दृश्य देख रहा हर कोई महिला को बचाने के लिए दौड़ा। परिवार और लोगों ने महिला को घसीट लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है यह वायरल वीडियो पूर्वा एक्सप्रेस का है।