Home खास खबर BJP की छवि खराब करने की साजिश’ : 75% आरक्षण को हाईकोर्ट में चुनौती मिलने पर भड़के सुशील मोदी, कांग्रेस-आरजेडी को घेरा

BJP की छवि खराब करने की साजिश’ : 75% आरक्षण को हाईकोर्ट में चुनौती मिलने पर भड़के सुशील मोदी, कांग्रेस-आरजेडी को घेरा

4 second read
Comments Off on BJP की छवि खराब करने की साजिश’ : 75% आरक्षण को हाईकोर्ट में चुनौती मिलने पर भड़के सुशील मोदी, कांग्रेस-आरजेडी को घेरा
0
27

BJP की छवि खराब करने की साजिश’ : 75% आरक्षण को हाईकोर्ट में चुनौती मिलने पर भड़के सुशील मोदी, कांग्रेस-आरजेडी को घेरा

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि भाजपा ने बिहार में जातीय सर्वे कराने से लेकर आरक्षण की सीमा बढ़ाने वाले विधेयक तक हर स्तर पर समर्थन किया लेकिन पार्टी को बदनाम करने की साजिश के तहत राजद-कांग्रेस ने आरक्षण सीमा बढाने के विरुद्ध हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करा दी। इसका हश्र सबको पता है।

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि देश पर 55 साल राज करने वाली कांग्रेस ने काका कालेकर समिति से मंडल आयोग तक हमेशा पिछड़ों-दलितों के आरक्षण का विरोध किया और राजद ने 2001 में पिछड़ों को आरक्षण दिए बिना बिहार में पंचायत चुनाव कराये थे। पंचायतों में पिछड़ों को आरक्षण तब मिला, जब भाजपा और सहयोगी दलों की सरकार बनी।

उन्होंने कहा कि जब बिहार की कर्पूरी ठाकुर सरकार ने पिछड़े वर्गों को नौकरी में पहली बार 27 फीसदी आरक्षण दिया था, तब कांग्रेस सत्ता से बाहर थी और जनसंघ सरकार में शामिल था। सुशील मोदी ने कहा कि पिछड़े-गरीब परिवार से आने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 फीसद आरक्षण देने के लिए आरक्षण की 50 फीसदी की अधिकतम सीमा तोड़कर जो रास्ता दिखाया, बिहार ने उसी का अनुसरण किया है।

उन्होंने कहा कि गरीब, पिछड़े और वंचित वर्गों के साथ खड़ी भाजपा को राजद-कांग्रेस बर्दाश्त नहीं कर पाते इसलिए वे कोर्ट-कचहरी के जरिए राजनीति शुरू करते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का यह कहना सही है कि 2005 के पहले दलितों पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता था। राजद सरकार के समय लक्ष्मणपुर बाथे, बथानी टोला जैसे दर्जन भर बड़े नरसंहार हुए लेकिन आज राजद दलितों की हितैषी बन रहा है और खूनी इतिहास को भुलाना चाहता है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

तेजस्वी ने फिर उठाया विपक्ष पर सवाल, पूछा- नौकरियां कब होगी?

तेजस्वी ने फिर उठाया विपक्ष पर सवाल, पूछा- नौकरियां कब होगी? लोकसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी…