बिहार के BJP मंत्री Jeevesh Kumar पर यूट्यूबर से मारपीट का आरोप
Bihar सरकार के Bharatiya Janata Party (BJP) मंत्री Jeevesh Kumar पर स्थानीय यूट्यूबर Dalip Sahni उर्फ दिवाकर से मारपीट का गंभीर आरोप लगा है। यूट्यूबर का दावा है कि जब उन्होंने गांव की समस्याओं को लेकर मंत्री से सवाल पूछा, तो मंत्री भड़क गए और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर दी। इस दौरान उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए।
घटना की पूरी जानकारी
जानकारी के अनुसार, मंत्री जीवेश कुमार रविवार को Rampatti गांव (Darbhanga ज़िले के Jale विधानसभा क्षेत्र) पहुंचे थे। वे एक परिवार में हुई मौत पर शोक व्यक्त करने गए थे। इसी दौरान यूट्यूबर दलीप सहनी ने गांव की समस्याओं को लेकर सवाल पूछा। आरोप है कि सवाल सुनते ही मंत्री नाराज़ हो गए और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर यूट्यूबर को पीट दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही Shubhendra Kumar Suman (SDPO) मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया।
मंत्री का पक्ष
मंत्री जीवेश कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “यह आरोप पूरी तरह झूठा है। मुझे घटना की जानकारी नहीं है। मैं SDPO से रिपोर्ट लेने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा।”
इलाके में राजनीतिक हलचल
इस घटना के बाद क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। ग्रामीणों और यूट्यूबर समर्थकों में नाराज़गी देखी जा रही है, जबकि मंत्री समर्थक इन आरोपों को राजनीतिक साजिश बता रहे हैं। इस मामले में प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।



