Home खास खबर बिहार कैबिनेट की अहम बैठक आज, नौकरी और रोजगार का खुलेगा पिटारा

बिहार कैबिनेट की अहम बैठक आज, नौकरी और रोजगार का खुलेगा पिटारा

2 second read
Comments Off on बिहार कैबिनेट की अहम बैठक आज, नौकरी और रोजगार का खुलेगा पिटारा
0
4

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज सुबह साढ़े 10 बजे कैबिनेट हॉल, मुख्य सचिवालय में कैबिनेट बैठक होने जा रही है। इस बैठक में कई अहम एजेंडों पर मुहर लग सकती है।


आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के मानदेय में बढ़ोतरी

सोमवार को हुई चर्चा के मुताबिक, इस बैठक में 2 लाख से अधिक आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय 7000 से बढ़ाकर 9000 रुपये और आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय 4000 से बढ़ाकर 4500 रुपये करने पर अंतिम मुहर लग सकती है।


पिछली कैबिनेट में हुए थे बड़े फैसले

2 सितंबर को हुई पिछली कैबिनेट बैठक में:

  • विभिन्न विभागों में 3200 से अधिक पदों पर बहाली का फैसला

  • अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के तहत 40 आवासीय विद्यालयों में 1800 पदों का सृजन

  • बिहार अभियोजन सेवा संवर्ग में 760 पदों की स्वीकृति

  • कला एवं संस्कृति विभाग में 25 नए पदों की स्वीकृति

इसके अलावा, ग्राम कचहरी सचिव का मानदेय 6000 से बढ़ाकर 9000 रुपये किया गया था।


छात्रों को बढ़ी हुई छात्रवृत्ति

पिछले निर्णयों में मेडिकल, डेंटल, आयुर्वेदिक, यूनानी और होम्योपैथी एंट्रेंस के छात्रों की छात्रवृत्ति 20000 से बढ़ाकर 27000 रुपये करने का फैसला हुआ था। वहीं, फिजियोथेरेपी और ऑक्यूपेशनल थेरेपी छात्रों की छात्रवृत्ति 15000 से बढ़ाकर 20000 रुपये प्रति माह कर दी गई थी।


रोजगार और महिला कल्याण पर फोकस

  • प्रत्येक परिवार की एक महिला सदस्य को ₹10,000 देने के लिए 20,000 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई थी।

  • ग्रामीण विकास विभाग को इस योजना को लागू करने की जिम्मेदारी दी गई है।


नौकरी और रोजगार पर नजर

राजनीतिक तौर पर अहम इस चुनावी साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं। आज की कैबिनेट बैठक में भी नौकरी और रोजगार से जुड़े कई नए फैसले आने की संभावना है।


👉 बिहार कैबिनेट फैसलों और रोजगार अपडेट्स के लिए विज़िट करें: Seemanchal Live

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पिस्टल लेकर मेले में घूम रहा था कुख्यात, पुलिस ने रॉबिन यादव को किया गिरफ्तार

अररिया: बिहार के अररिया जिले की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। भरगामा थाना पुलिस ने ब…