
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता के खिलाफ अपशब्दों को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है। मामला कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा से जुड़ा है, जिसमें इंडिया गठबंधन के बैनर तले कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की गई। इसको लेकर एनडीए गठबंधन की महिला मोर्चा सड़कों पर उतर आई और बिहार बंद का आह्वान किया।
चिराग पासवान का कांग्रेस-राजद पर हमला
लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा:
-
कांग्रेस और राजद ने अपनी संस्कृति का प्रदर्शन किया है, जो कहीं से भी सही नहीं है।
-
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने संसद में प्रधानमंत्री को अपमानजनक शब्दों से संबोधित किया।
-
पीएम मोदी की मां पर की गई टिप्पणी पर अब तक न तो माफी मांगी गई है और न ही खेद जताया गया है।
बिहार बंद में महिला मोर्चा ने संभाली कमान
-
एनडीए महिला मोर्चा ने “मां का अपमान नहीं सहेंगे” के नारे के साथ सड़कों पर उतरकर आंदोलन की कमान संभाली।
-
पटना के डाकबंगला चौराहा सहित कई जगहों पर महिलाओं ने गाड़ियां रोक दीं और दुकानों को बंद करवाया।
-
एनडीए कार्यकर्ताओं ने मांग की कि जब तक कांग्रेस और राजद के बड़े नेता सार्वजनिक माफी नहीं मांगेंगे, आंदोलन जारी रहेगा।
बिहार में माहौल गरमाया
इस मुद्दे पर बिहार में लगातार बयानबाजी और विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी है। बीजेपी, जेडीयू और लोजपा नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री और उनकी स्वर्गीय माता का अपमान पूरे देश का अपमान है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।