Home खास खबर Bihar Election 2025: NDA में फंसा सीट बंटवारे का पेंच, Jitan Ram Manjhi बोले- हमारे लिए करो या मरो की स्थिति

Bihar Election 2025: NDA में फंसा सीट बंटवारे का पेंच, Jitan Ram Manjhi बोले- हमारे लिए करो या मरो की स्थिति

10 second read
Comments Off on Bihar Election 2025: NDA में फंसा सीट बंटवारे का पेंच, Jitan Ram Manjhi बोले- हमारे लिए करो या मरो की स्थिति
0
1

Bihar Election 2025: NDA में फंसा सीट बंटवारे का पेंच, Jitan Ram Manjhi ने क्यों कहा- हमारे लिए करो या मरो की स्थिति?

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों की सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं। महागठबंधन हो या एनडीए, अभी तक किसी भी दल ने सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा नहीं की है। ऐसे में एनडीए में शामिल ‘Hindustani Awam Morcha’ (हम) पार्टी के राष्ट्रीय नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सीट बंटवारे पर बड़ा बयान देकर सियासी हलचल तेज कर दी है।

मांझी ने कहा कि यात्रा के दौरान Tejashwi Yadav ने कहा था कि Rahul Gandhi प्रधानमंत्री बनेंगे। इस वजह से उन्हें लगा कि राहुल गांधी भी ऐसा ही करेंगे। लेकिन जब राहुल गांधी ने ऐसा नहीं कहा, तो तेजस्वी ने घोषणा कर दी कि उनकी पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मांझी ने कहा कि अगर राहुल गांधी कहते कि तेजस्वी बिहार में मुख्यमंत्री बनेंगे तो ऐसा नहीं होता।

एनडीए से करेंगे आग्रह: करो या मरो की स्थिति

मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने जो काम किए थे, उन्हें निबंधित पार्टी होने के कारण जनता और संसद में प्रभावी तरीके से प्रस्तुत नहीं कर पा रहे हैं। इस कारण उनकी पार्टी को मान्यता प्राप्त होना ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए से आग्रह करेंगे कि उनकी पार्टी को इतनी सीटें दी जाएं जिससे उनकी विधायकों की संख्या में इजाफा हो सके और पार्टी को विधानसभा में मान्यता प्राप्त हो सके।

उन्होंने बताया कि पहले ‘हम’ पार्टी को 2 लोकसभा और 1 राज्यसभा सीट देने का वादा किया गया था, इसलिए अब कम से कम 17 से 18 विधानसभा सीटें मिलनी चाहिए।

15 सीटें नहीं मिलीं तो 100 पर लड़ेंगे

मांझी ने पहले कहा था कि अगर गठबंधन से 15 सीटें नहीं मिलीं, तो उनकी पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि उन्होंने बाद में साफ किया कि अभी कोई लक्ष्य तय नहीं हुआ है, लेकिन यह सच है कि उनके लिए अब ‘करो या मरो’ की स्थिति है।

फिलहाल Bihar में चुनावी माहौल गरमा गया है और सभी दलों के नेताओं के लगातार बयान सामने आ रहे हैं। एनडीए और महागठबंधन दोनों में सीट बंटवारे को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

Bihar में शुरू हुआ डिजिटल क्रॉप सर्वे, अब फसलों की होगी रियल टाइम मॉनिटरिंग

बिहार में डिजिटल क्रॉप सर्वे से फसलों की होगी रियल टाइम मॉनिटरिंग Bihar देश का पहला राज्य …