Home खास खबर Narendra Modi ने बिहार को दी 36 हजार करोड़ की सौगात, परिवारवाद पर साधा विपक्ष पर निशाना | Bihar Election 2025

Narendra Modi ने बिहार को दी 36 हजार करोड़ की सौगात, परिवारवाद पर साधा विपक्ष पर निशाना | Bihar Election 2025

25 second read
Comments Off on Narendra Modi ने बिहार को दी 36 हजार करोड़ की सौगात, परिवारवाद पर साधा विपक्ष पर निशाना | Bihar Election 2025
0
2

Narendra Modi ने Bihar को दी 36 हजार करोड़ की सौगात, परिवारवाद पर साधा विपक्ष पर निशाना

Narendra Modi ने Purnea से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल फूंका और राज्य को 36,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने Purnea Airport के नए टर्मिनल, राष्ट्रीय Makhana Board, रेल व सड़क परियोजनाओं और Vande Bharat Express का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर परिवारवाद, भ्रष्टाचार और घुसपैठ जैसे मुद्दों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए लगभग 40,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का अनावरण किया गया है, जो सीमांचल के लोगों के सपनों को साकार करेंगी।

पीएम मोदी की बिहार को बड़ी सौगातें

  • Bhagalpur के पीरपैंती में 3×800 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना का शिलान्यास

  • 2,680 करोड़ रुपये की लागत वाली Kosi-Mechi अंतर-राज्यीय नदी जोड़ परियोजना का पहला चरण

  • VikramshilaKateriya के बीच 2,170 करोड़ रुपये की लागत वाली रेल लाइन

  • ArariaGalgalia (Thakurganj) के बीच 4,410 करोड़ रुपये की लागत वाली नई रेल लाइन का उद्घाटन

  • Vande Bharat Express को JogbaniDanapur के बीच हरी झंडी

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने Amrit Bharat Express ट्रेनों को भी रवाना किया। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं हवाई अड्डे, पानी और बिजली से जुड़ी जरूरतों को पूरा करेंगी।

 

विपक्ष पर हमला और परिवारवाद का मुद्दा

पीएम मोदी ने Rashtriya Janata Dal (RJD) और Indian National Congress पर हमला बोलते हुए कहा कि ये दल अपने परिवार को प्राथमिकता देते हैं, जनता को नहीं। उन्होंने कहा, “राजद और कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चिंता अपने परिवार की चिंता करना है, लेकिन मोदी के लिए आप सब मोदी का परिवार हैं।”

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार गरीब और मध्यम वर्ग की चिंता करती है। आने वाले त्योहारों से पहले 22 सितंबर से जीएसटी में कमी की घोषणा की जाएगी, जिससे जनता को राहत मिलेगी।

 

घुसपैठियों पर कड़ा रुख

प्रधानमंत्री ने कहा कि वे घुसपैठियों को बचाने वालों को चुनौती देते हैं कि वे सामने आएं, क्योंकि उनकी सरकार घुसपैठियों को बाहर निकालने के संकल्प पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद घुसपैठियों का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन जनता उन्हें करारा जवाब देगी।

बिहार की महिलाओं को धन्यवाद

मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद के भ्रष्ट शासन काल में महिलाएं सबसे ज्यादा पीड़ित रहीं, लेकिन आज डबल इंजन की सरकार में वही महिलाएं “लखपति दीदी” और “ड्रोन दीदी” बन रही हैं। उन्होंने बिहार की माताओं और बहनों को विशेष नमन किया।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में मंच पर पीएम मोदी और पप्पू यादव के बीच गुफ़्तुगू, दोनों जमकर ठहाका लगाते दिखे

Narendra Modi सोमवार को Purnia पहुंचे, जहां उन्होंने नव-निर्मित पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घा…