Home खास खबर पैसे की लालच में दलित समाज बिहार में कर रहा है शराब की डिलीवरी, नीतीश के मंत्री ने दिया विवादित बयान

पैसे की लालच में दलित समाज बिहार में कर रहा है शराब की डिलीवरी, नीतीश के मंत्री ने दिया विवादित बयान

1 second read
Comments Off on पैसे की लालच में दलित समाज बिहार में कर रहा है शराब की डिलीवरी, नीतीश के मंत्री ने दिया विवादित बयान
0
38
niti kumar cm

पैसे की लालच में दलित समाज बिहार में कर रहा है शराब की डिलीवरी, नीतीश के मंत्री ने दिया विवादित बयान

बिहार के मंत्री रत्नेश सदा ने शराब तस्करी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दलित लोगों को पैसों का लालच देकर शराब तस्करी कराई जाती है.

बिहार के मंत्री रत्नेश सदा ने सीतामढ़ी में एक कार्यक्रम के दौरान दलित समुदाय के लोगों को लेकर विवादित बयान दिया है. मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि शराब तस्कर करने वाले दलित लोगों की गरीबी और अशिक्षित होने का फायदा उठाते हैं और पैसों का लालच देकर इनसे शराब तस्करी करवाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि एससी\एसटी के लोग अवैध शराब तस्करी को लेकर बदनाम हैं. शराब माफिया लगातार इनकी गरीबी का फायदा उठा रहे हैं और इन्हें शराब तस्करी से जोड़ रहे हैं. जब गरीब लोग शराब तस्करी में पकड़े जाते हैं तो इन्हें सीधा जेल में डाल दिया जाता है और शराब तस्कर बच जाते हैं.

‘पैसों की लालच में दलित कर रहे शराब की डिलीवरी’

आगे बोलते हुए मंत्री जी ने कहा कि दलित समुदाय के लोग अशिक्षित होते हैं और शराब माफिया इनका फायदा उठा रहे हैं. बिहार में शराब की होम डिलिवरी हो रही है. इसमें दलित लोगों को पैसों का लालच देकर शामिल किया जाता है. रत्नेश सदा की बात करें तो वह खुद एक महादलित समुदाय से आते हैं और बिहार में जाने-माने दलित नेता हैं. यह पहली बार नहीं है जब बिहार में शराबों की तस्करी या होम डिलीवरी को लेकर किसी नेता ने बयान दिया हो.

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी उठा चुके हैं शराब तस्करी का मुद्दा

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी अकसर शराब तस्करी का मुद्दा उठाते रहेत हैं. मांझी ने हाल ही में यह दावा किया था कि प्रदेश में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी शराब का सेवन कर रहे हैं. प्रदेश में तीन बार शराब कानून में संशोधन किया जा चुका है. बता दें कि बिहार में 1 अप्रैल 2016 से शराबबंदी कानून लागू है. बावजूद इसके प्रदेशभर से अकसर शराब तस्करी की खबरें सामने आती रहती है. नीतीश सरकार ने महिलाओं की मांग पर इस कानून को राज्य में लागू किया था.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

एक ही ट्रेन में असली और नकली TTE बागमती एक्सप्रेस में यात्रियों से अवैध वसूली करता शिक्षक रंगे हाथों पकड़ा गया

बिहार फर्जी TTE मामला एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता का उदाहरण बन गया है। …