Home खास खबर Bihar: मनीष कश्पय पर भड़की आर्केस्ट्रा डांसर पारो, किए चौंकाने वाले दावे, जानें किस वजह से आई चर्चा में

Bihar: मनीष कश्पय पर भड़की आर्केस्ट्रा डांसर पारो, किए चौंकाने वाले दावे, जानें किस वजह से आई चर्चा में

8 second read
Comments Off on Bihar: मनीष कश्पय पर भड़की आर्केस्ट्रा डांसर पारो, किए चौंकाने वाले दावे, जानें किस वजह से आई चर्चा में
0
21

Bihar: मनीष कश्पय पर भड़की आर्केस्ट्रा डांसर पारो, किए चौंकाने वाले दावे, जानें किस वजह से आई चर्चा में

Bihar Orchestra Dancer Latest News: सरस्वती पूजा के मौके पर डांस प्रोग्राम के बीच स्टेज पर चढ़कर एक लड़के ने आर्केस्ट्रा डांसर की मांग में सिंदूर भर दिया था। अब इस मामले में नया एंगल सामने आया है।

Orchestra Dancer Latest Video: बिहार के नालंदा जिले में गुलशन नाम के एक युवक ने सरेआम स्टेज पर चढ़कर आर्केस्ट्रा डांसर की मांग में सिंदूर भर दिया था। साथ ही खुलेआम उसने डांसर को अपनी पत्नी भी स्वीकार किया था। यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। लेकिन, अब इस मामले में नया मोड़ आया है। डांसर ने अब एक और वीडियो शेयर किया है। जिसमें उसने कहा कि पहले तो उसने मुझसे शादी की। अब वो कहां है मुझे पता नहीं। वो मेरा फोन तक नहीं उठा रहा है। अब न ही मेरे घर वाले मुझे रखने को तैयार हैं और न ही उसके घर वाले। मैं कहां जाऊं समझ में नहीं आ रहा।

मनीष कश्यप पर भड़की पारो

इसी बीच पारो आरती का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पारो यूट्यूबर मनीष कश्यप पर भड़कती नजर आ रही है। पारो ने कहा, ‘मनीष कश्यप ने मेरे बारे में झूठी अफवाह फैलाई कि मैं बांग्लादेश की रहने वाली हूं।’ पारो वीडियो में कह रही है कि मनीष कश्यप ने कभी मेरा इंटरव्यू भी नहीं लिया, मुझसे मिला भी नहीं। फिर भी मेरे बारे में गलत अफवाह फैला रहा है। पारो ने मनीष कश्यप को चेतावनी देते हुए कहा, “ये मनीषजी हम रहने वाले तो हैं बिहार के… ठीक है न। एक बार जेल गए हैं न तो मन नहीं भरा है, अगर हम रेलेंगे ने तो फिर जेल चले जाइएगा और इस बार छूटकर भी नहीं आ पाइएगा।”

 

घर वालों ने तोड़ा रिश्ता

लड़की का नाम पारो आरती है। पारो ने एक के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए। बताया जा रहा है कि मांग में सिंदूर वाला उसका वीडियो जब से वायरल हुआ है तभी से उसके घर वालों ने उससे रिश्ता खत्म कर लिया। अब लड़के भी 3 दिनों से लापता है और  लड़के के पिता भी उसे लेकर कई झूठी बातें फैला रहे हैं। पारो आरती ने कहा- मुझे लोग बांग्लादेशी बता रहे हैं। लेकिन मैं बिहार की ही हूं। बांग्लादेशी नहीं। बसंत पंचमी के दिन गुलशन नामक लड़के ने मेरी मांग में सिंदूर भर दिया था। मैं उस लड़के को जानती तक नहीं। वो शराब पीकर स्टेज पर चढ़ा फिर ये हरकत कर दी। अब मैं

उसकी पत्नी हूं और उसी के घर में रहूंगी। क्योंकि मेरे आर्केस्ट्रा में डांस करने की बात से पहले ही मेरे घर वाले नाराज हैं। अब वीडियो वायरल हुआ तो वो मुझे घर में भी नहीं आने दे रहे हैं। मैं कहां जाऊं समझ नहीं आ रहा।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

Seemanchal Live: प्रधानमंत्री मोदी दिखाएंगे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों को सौपीं बड़ी जिम्मेदारियाँ

प्रधानमंत्री मोदी दिखाएंगे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी; वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गई …