Home खास खबर ‘5 रुपये के लिए हत्या’…जिगरी दोस्तों ने साथ पी दारू, फिर कुरकुरे के कारण बन गए जानी दुश्मन?

‘5 रुपये के लिए हत्या’…जिगरी दोस्तों ने साथ पी दारू, फिर कुरकुरे के कारण बन गए जानी दुश्मन?

2 second read
Comments Off on ‘5 रुपये के लिए हत्या’…जिगरी दोस्तों ने साथ पी दारू, फिर कुरकुरे के कारण बन गए जानी दुश्मन?
0
42

‘5 रुपये के लिए हत्या’…जिगरी दोस्तों ने साथ पी दारू, फिर कुरकुरे के कारण बन गए जानी दुश्मन?

बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने एक वारदात के सिलसिले में चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिगरी दोस्तों के बीच छोटी सी बात को लेकर विवाद हो गया था। पुलिस पर मामला सुलझाने के लिए काफी दबाव था। इसको लेकर लोग प्रदर्शन भी कर चुके थे। अब पुलिस ने राहत की सांस ली है।

Bihar Crime: बिहार के गोपालगंज में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। ऑफिसर कॉलोनी के पास चाकू से गोदकर युवक का काम तमाम किया गया था। पुलिस ने 24 साल के सावन की हत्या के मामले में उसके नाबालिग दोस्त को अरेस्ट किया है। नाबालिग सावन कुमार का जिगरी दोस्त था। हत्या के पीछे 5 रुपये के कुरकुरे के पैकेट को लेकर विवाद सामने आया है। कहासुनी के बाद मामला यहां तक बढ़ गया कि आरोपी ने जिगरी दोस्त को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। सावन की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के वक्त दोनों जिगरी दोस्त शराब पी रहे थे।

 

वारदात के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा। उन्होंने हजियापुर के पास नेशनल हाईवे 27 को जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिया। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया था। गोपालगंज सदर एसडीपीओ प्रांजल ने हत्या की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ब्लाइंड मर्डर को सुलझाने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे थे। एक फुटेज में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे।

पुलिस ने खून से सने कपड़े किए बरामद

जांच के दौरान पता लगा कि सावन की हत्या उसके ही नाबालिग जिगरी दोस्त ने की है। जिसके बाद दोस्त को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि 5 रुपये के कुरकुरे के पैकेट को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि उसने जान ले ली। पुलिस ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खून से सने कपड़े भी कब्जे में लिए हैं। हत्याकांड में कोई और तो शामिल नहीं है, इसकी भी जांच हो रही है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

“Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर की एंट्री से बिगड़ा समीकरण, RJD और JDU की बढ़ी टेंशन”

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है। एनडीए और इंडिया गठबंधन जहां सीट बंटवारे और …