Home खास खबर बिहार में पुलिस का एक्शन, अपराधियों के पीछे खुद पिस्टल लेकर दौड़े SP

बिहार में पुलिस का एक्शन, अपराधियों के पीछे खुद पिस्टल लेकर दौड़े SP

3 second read
Comments Off on बिहार में पुलिस का एक्शन, अपराधियों के पीछे खुद पिस्टल लेकर दौड़े SP
0
23
Bihar News 4 2

बिहार में पुलिस का एक्शन, अपराधियों के पीछे खुद पिस्टल लेकर दौड़े SP

एडीजी कुंदन कृष्णन और पंकज दराद के चेतावनी भरे बयान का असर अब दिखने लगा है। अपराधियों पर सख्त रुख अपनाते हुए एसपी खुद पिस्टल लेकर दौड़ते नजर आए।

बिहार में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। एडीजी कुंदन कृष्णन और पंकज दराद के चेतावनी भरे बयान का असर अब दिखने लगा है। उन्होंने साफ कहा था कि अगर अपराधी पुलिस पर हथियार तानेंगे, तो उनके खिलाफ वैसी ही कार्रवाई होगी। इस बयान के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। इसका उदाहरण सोमवार की रात देखने को मिला, जब रोहतास SP रौशन कुमार खुद पिस्टल लेकर बदमाशों को दौड़ाते नजर आए।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना सासाराम नगर थाना क्षेत्र के तकिया मोहल्ले की है। यहां पर जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच पंचायत हो रही थी। पंचायत के दौरान कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला गाली-गलौज से लेकर मारपीट तक पहुंच गया। इसके बाद दोनों पक्षों में झड़प तेज हो गई और गोलियां भी चलने लगीं। हालांकि, इस झड़प में किसी को गोली नहीं लगी, लेकिन इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

जब एसपी ने निकाली पिस्टल

जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मामले की गंभीरता को देखते हुए रोहतास SP रौशन कुमार भी मौके पर पहुंचे। हालात को काबू करने के लिए उन्होंने खुद पिस्टल निकालकर बदमाशों को खदेड़ना शुरू कर दिया। SP को ऐसा करते देख दूसरे पुलिसकर्मी भी हथियार निकालकर एक्टिव हो गए। पुलिस की इस तेज कार्रवाई को देखकर बदमाश मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने हथियार जब्त किए और कई लोगों को हिरासत में भी लिया।

पुलिस की पूछताछ जारी

घटना स्थल पर मौजूद रोहतास एसपी रौशन कुमार ने मामले की पूरी जानकारी दी। जिसमें उन्होंने कहा पुलिस को जमीन विवाद के दौरान गोलीबारी की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की गई, जिसमें कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस पूछताछ कर रही है, साथ ही इस घटना में शामिल दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की पूरी तैयारी है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

Patna Airport: आज से चालू हुआ तीसरा एयरोब्रिज, यात्रियों को मिलेगा तेज और आरामदायक सफर

पटना:पटना एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए आज का दिन खास बन गया है। पटना एयरपोर्…