Home खास खबर “बिहार पुलिस का ‘ऑपरेशन लंगड़ा’: अपराधियों में दहशत, लगातार मुठभेड़ में दबोचे गए दर्जनभर बदमाश”

“बिहार पुलिस का ‘ऑपरेशन लंगड़ा’: अपराधियों में दहशत, लगातार मुठभेड़ में दबोचे गए दर्जनभर बदमाश”

0 second read
Comments Off on “बिहार पुलिस का ‘ऑपरेशन लंगड़ा’: अपराधियों में दहशत, लगातार मुठभेड़ में दबोचे गए दर्जनभर बदमाश”
0
6
bihar police

बिहार पुलिस का ‘ऑपरेशन लंगड़ा’: अपराधियों में खौफ, 6 महीने में कड़ी कार्रवाई

पटना – बिहार में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने “ऑपरेशन लंगड़ा” शुरू किया है। इस विशेष अभियान के तहत पुलिस मुठभेड़ में अपराधियों के पैरों में गोली मारकर उन्हें काबू कर रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस की तर्ज पर चलाए जा रहे इस ऑपरेशन ने अपराधियों के बीच डर का माहौल बना दिया है।

🔹 क्या है “ऑपरेशन लंगड़ा”?

  • बिहार पुलिस अपराधियों की गैरकानूनी संपत्तियों को जब्त कर रही है।

  • साथ ही मुठभेड़ में अपराधियों के पैर में गोली मारकर उन्हें पकड़ रही है।

  • पिछले ढाई महीनों में एक दर्जन से ज्यादा अपराधियों को इसी तरीके से पकड़ा गया है।

🔹 हाल की बड़ी कार्रवाई

  • 19 अगस्त: पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र में कुख्यात लुटेरा दीपक मुठभेड़ में घायल।

  • 17 अगस्त: आलमगंज में विजय सहनी पुलिस से भिड़ा, गोली लगने से घायल।

  • 15 अगस्त: यूपी से गिरफ्तार कुख्यात दिव्यांशु उर्फ अंशु भागने की कोशिश में गोली खाई।

  • 6 अगस्त: फुलवारी शरीफ में बदमाश रोशन पुलिस का हथियार छीनकर भाग रहा था, गोली लगने के बाद पकड़ा गया।

  • 22 जुलाई: चंदन मिश्रा हत्याकांड के शूटर बलवंत और रविरंजन पुलिस पर फायरिंग के बाद घायल।

  • 12 जून: दानापुर का 25 हजार का इनामी बदमाश विवेक कुमार पुलिस मुठभेड़ में जख्मी।

🔹 अपराधियों में खौफ, जनता को राहत

राजधानी पटना सहित कई जिलों में लगातार कार्रवाई से अपराधियों में डर बैठ गया है। आम जनता ने राहत की सांस ली है।

डीजीपी विनय कुमार ने कहा:

“कानून से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर अपराधी पुलिस पर हमला करेंगे, तो पुलिस भी आत्मरक्षा में हर संभव कदम उठाएगी।”

पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने भी साफ किया कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

एक ही ट्रेन में असली और नकली TTE बागमती एक्सप्रेस में यात्रियों से अवैध वसूली करता शिक्षक रंगे हाथों पकड़ा गया

बिहार फर्जी TTE मामला एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता का उदाहरण बन गया है। …