Home खास खबर ओडिशा के बाद अब झारखंड रवाना होंगे मुख्यमंत्री, हेमंत सोरेन से करेंगे मुलाकात

ओडिशा के बाद अब झारखंड रवाना होंगे मुख्यमंत्री, हेमंत सोरेन से करेंगे मुलाकात

1 second read
Comments Off on ओडिशा के बाद अब झारखंड रवाना होंगे मुख्यमंत्री, हेमंत सोरेन से करेंगे मुलाकात
0
111
heamnt 16

मिशन 2024 को पूरा करने के लिए देश भर के विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में सीएम नीतीश कुमार जुटे हुए हैं. जहां कल मुख्यमंत्री ओडिशा दौरे पर थे और वहां के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की थी. वहीं, आज मुख्यमंत्री झारखंड के लिए रवाना होंगे जहां वो  झारखंड के मुख्यमंत्री तथा झामुमो नेता हेमंत सोरेन से मुलाकत करेंगे. विपक्षी एकता को लेकर दोनों की मुलाकात हो रही है. आपको बता दें कि इससे पहले JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की थी.

ढाई घंटे तक होगी दोनों की बातचीत

ओडिशा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात के बाद अब सीएम नीतीश कुमार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकत करेंगे. आपको बता दें कि शाम 4 बजे मुख्यमंत्री झारखंड पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि लगभग ढाई घंटे तक दोनों की बीच बातचीत होगी. जिसके बाद नीतीश कुमार शाम 6:30 बजे पटना वापस लौट आएंगे. वहीं, मुख्यमंत्री के साथ जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा भी मौजूद रहेंगे.

 

जगह जगह लगाए गए पोस्टर

दूसरी तिरफ जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं ने पटना में जनता की सरकार की वापसी को लेकर पोस्टर लगाए हैं. इस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर है और 2024 चुनाव का जिक्र भी है. तस्वीरों के जरिए स्पष्ट हो रहा है कि जनता दल यूनाइटेड के नेता और कार्यकर्ता नीतीश कुमार को लेकर आश्वस्त हैं कि आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष विपक्ष के सबसे बड़े नेता के तौर पर नीतीश कुमार खड़े हो सकते हैं. पटना में पोस्टर के जरिए जनता दल यूनाइटेड के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 2024 चुनाव के लिए मोदी के समक्ष सबसे बड़ा चेहरा घोषित कर दिया है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

Patna Airport: आज से चालू हुआ तीसरा एयरोब्रिज, यात्रियों को मिलेगा तेज और आरामदायक सफर

पटना:पटना एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए आज का दिन खास बन गया है। पटना एयरपोर्…