रोहतास:
बिहार की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। रोहतास पुलिस ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बड़े नेता को 2 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नेता राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप देव बताए जा रहे हैं। पुलिस की स्पेशल टीम ने उन्हें गोपालगंज जिले से गिरफ्तार किया है।
इस गिरफ्तारी की पुष्टि बिक्रमगंज के एएसपी संकेत कुमार ने की है।
राशन दिलाने के नाम पर 1.98 करोड़ रुपये की ठगी
एएसपी संकेत कुमार के अनुसार, पटना निवासी पंकज कुमार सिंह ने इस मामले में नटवार थाना (रोहतास) में केस दर्ज कराया था।
आरोप है कि गोपालगंज के रहने वाले प्रदीप देव ने—
-
एफसीआई गोदाम, नटवार (रोहतास) से चावल दिलाने का झांसा दिया
-
अलग-अलग किस्तों में 1 करोड़ 98 लाख रुपये ले लिए
-
पैसे लेने के बाद न तो अनाज दिया गया और न ही रकम वापस की गई
इसके बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ।
ठगी का केस दर्ज, तीन आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित पंकज कुमार सिंह की शिकायत पर नटवार थाना में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस जांच के दौरान ठगी के आरोप सही पाए गए, जिसके बाद—
-
प्रदीप देव
-
सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया
इस केस में कुल 11 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
क्या बोले एएसपी संकेत कुमार
बिक्रमगंज के एएसपी संकेत कुमार ने बताया—
“पीड़ित ने ठगी का आरोप दर्ज कराया था। इसी मामले में प्रदीप देव समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। यह पूरी तरह से ठगी का मामला है।”
11 नामजद अभियुक्त, अन्य की तलाश जारी
पुलिस के अनुसार, वादी की शिकायत पर नटवार थाना कांड संख्या 140/24 दर्ज किया गया था।
जांच के बाद यह मामला गबन और ठगी का पाया गया।
इस केस में—
-
कुल 11 नामजद अभियुक्त हैं
-
प्रदीप देव को प्राथमिक अभियुक्त माना गया है
इसके अलावा जिन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, उनमें—
-
संजय कुमार उर्फ अमित कुमार (निवासी: सिसिरता, धर्मपुरा)
-
पंकज कुमार उर्फ वासु सिंह (निवासी: ठठेरी, बक्सर)
शामिल हैं।
राजनीतिक गलियारों में हलचल
RJD के प्रदेश स्तर के नेता की गिरफ्तारी के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। मामले को लेकर विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच बयानबाजी की संभावना भी जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच निष्पक्ष तरीके से की जा रही है।



