
बिहार में टॉप-100 भ्रष्ट नेताओं और अफसरों की होगी धरपकड़, प्रशांत किशोर का बड़ा चुनावी ऐलान
सुपौल (बिहार):
बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (PK) ने रविवार को सुपौल के गांधी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा राजनीतिक ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति और प्रशासन में फैले भ्रष्टाचार पर अब निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी।
PK का बड़ा बयान – टॉप-100 भ्रष्ट नेताओं-अफसरों पर गिरेगी गाज
प्रशांत किशोर ने कहा –
“अभी सिर्फ छोटी मछलियों को पकड़ा जा रहा है, जबकि बड़े भ्रष्ट नेता और अधिकारी खुले घूम रहे हैं। जन सुराज की सरकार बनने के बाद बिहार के टॉप-100 भ्रष्ट नेताओं और अफसरों को जेल भेजा जाएगा और उनसे जनता का लूटा हुआ पैसा वसूला जाएगा।”
उनका यह बयान सीधे-सीधे वर्तमान सरकार और विपक्ष दोनों पर हमला माना जा रहा है।
बाढ़ की समस्या पर सरकार को घेरा
सभा में PK ने सुपौल और कोसी इलाके की बाढ़ की समस्या को भी उठाया। उन्होंने कहा कि यहां के लोग 35 साल से बाढ़ की मार झेल रहे हैं, लेकिन सत्ता में बैठे नेताओं ने कभी स्थायी समाधान नहीं निकाला।
उन्होंने सवाल उठाया –
“जनता वोट देती है, लेकिन नेताओं को जनता की समस्या की फिक्र नहीं है। जब तक ठोस कदम नहीं उठाए जाएंगे, तब तक यह क्षेत्र पिछड़ा ही रहेगा।”
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर भी निशाना
प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा –
-
“55 साल की उम्र तक राहुल गांधी ने बिहार में चुनाव के अलावा एक रात भी क्यों नहीं बिताई?”
-
“जब महाराष्ट्र में बिहार के बच्चों की पिटाई हुई और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने बिहारियों का अपमान किया, तब राहुल गांधी और तेजस्वी यादव चुप क्यों रहे?”
उन्होंने कहा कि अगर ऐसे नेता बिहारियों के लिए आवाज नहीं उठा सकते, तो उन्हें यहां आकर वोट मांगने का अधिकार भी नहीं है।
चांदी का मुकुट और फूलों की बारिश से हुआ स्वागत
सुपौल पहुंचने पर PK का जोरदार स्वागत किया गया। जन सुराज नेता अनिल कुमार सिंह की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने महावीर चौक पर फूलों की बारिश की और उन्हें चांदी का मुकुट व मखान माला पहनाकर सम्मानित किया।
इसके बाद उनका काफिला स्टेशन रोड और नौ आना कचहरी रोड से होते हुए गांधी मैदान पहुंचा। सभा स्थल खचाखच भरा हुआ था और भीड़ में महिलाओं की संख्या खासतौर पर अधिक थी।
भीड़ और ट्रैफिक से जाम
सभा में उमड़ी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन को शहर में विशेष इंतजाम करने पड़े। कई चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई, लेकिन वाहनों के काफिले की वजह से नौ आना कचहरी रोड और स्टेशन रोड पर जाम की स्थिति बन गई।