Home खास खबर विपक्षी दलों की बैठक में महाराष्ट्र के बड़े नेता होंगे शामिल, जानिए नाम

विपक्षी दलों की बैठक में महाराष्ट्र के बड़े नेता होंगे शामिल, जानिए नाम

1 second read
Comments Off on विपक्षी दलों की बैठक में महाराष्ट्र के बड़े नेता होंगे शामिल, जानिए नाम
0
92
nitish kumar opposition meeting 66

विपक्षी दलों की बैठक में महाराष्ट्र के बड़े नेता होंगे शामिल, जानिए नाम

 

सीएम नीतीश के विपक्षी एकता मिशन का असर देखने को मिल रहा है. 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में कई दलों के नेता शामिल होंगे.

 

सीएम नीतीश के विपक्षी एकता मिशन का असर देखने को मिल रहा है. 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में कई दलों के नेता शामिल होंगे. इस बैठक में अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, संजय राउत, आदित्य ठाकरे, शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले भी शामिल होंगी. बता दें कि 23 जून को अपोजिशन की बैठक राजधानी पटना में है, जिसको लेकर महागठबंधन बेहद उत्साहित है. खासतौर पर कांग्रेस में उत्साह देखा जा रहा है क्योंकि लंबे समय के बाद राहुल गांधी पटना आ रहे हैं और वह कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम जाएंगे. लिहाजा इसे लेकर प्रदेश कार्यालय को सजाया जा रहा है.

विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे कई दलों के नेता
उद्धव ठाकरे, संजय राउत, आदित्य ठाकरे भी होंगे शामिल
शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले भी होंगी शामिल
सीएम नीतीश के नेतृत्व में होगी विपक्षी दलों की बैठक
23 जून को पटना में होगी विपक्षी दलों की बैठक

राहुल गांधी 23 जून को पहुंच रहे पटना

राहुल गांधी के आगमन को देखते हुए रंग रोगन से लेकर तमाम व्यवस्थाओं का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है, ताकि राहुल गांधी आए तो उन्हें सदाकत आश्रम की भव्यता और उसके ऐतिहासिक महत्व का अनुभव हो सके. प्रदेश कार्यालय में अभी सही नेताओं के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौर का भी मानना है कि राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेसी बेहद उत्साहित हैं. 23 जून को तो पार्टी कार्यालय का नजारा ही कुछ और होगा. फिलहाल तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है.

ये बड़े नेता होंगे विपक्षी दलों की बैठक में शामिल

विपक्षी दल के बैठक में कांग्रेस की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे. इनके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पड़ोसी राज्य झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, नेशनल कांफ्रेन्स नेता फारुक अब्दुल्ला, पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती समेत लेफ्ट के कई नेता जैसे सीताराम येचुरी और डी राजा भी इस बैठक में शामिल होने वाले हैं.

भाजपा ने विपक्षी दलों की बैठक पर साधा निशाना

23 जून को होने वाली विपक्ष की बैठक को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने अरविंद केजरीवाल और नीतीश क़ुमार पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग भ्रष्टाचारी को बचाना चाहते हैं. नीतीश कुमार अपने स्वार्थ के लिए विपक्ष को एक कर रहे हैं. इन लोगों ने ग़रीब जनता के पैसे को लूटा है. वहीं, बीजेपी नेताओं के बिहार आने पर कहा कि विपक्ष में हाहकार है, हमारे नेताओं के आने से. वहीं, मंत्री श्रवण कुमार पर पलटवार करते हुए कहा कि इन पर ख़ुद सीबीआई का शिकंजा कसेगा तो समझ आएगा.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…