Home खास खबर केंद्र के विशेष सत्र बुलाने पर आर-पार, JDU ने बीजेपी को कहा हिंदू विरोधी

केंद्र के विशेष सत्र बुलाने पर आर-पार, JDU ने बीजेपी को कहा हिंदू विरोधी

5 second read
Comments Off on केंद्र के विशेष सत्र बुलाने पर आर-पार, JDU ने बीजेपी को कहा हिंदू विरोधी
0
124
bjp jdu flag 31

केंद्र के विशेष सत्र बुलाने पर आर-पार, JDU ने बीजेपी को कहा हिंदू विरोधी

केंद्र सरकार ने लोकसभा का विशेष सत्र बुलाया है. विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा. जिसमें कुल 5 बैठकें होंगी. इसे अमृत काल सत्र कहा जाएगा.

केंद्र सरकार ने लोकसभा का विशेष सत्र बुलाया है. विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा. जिसमें कुल 5 बैठकें होंगी. इसे अमृत काल सत्र कहा जाएगा. वैसे तो विशेष सत्र के ऐलान के बाद से ही पूरे देश में सियासी पारा हाई है, लेकिन बिहार में पक्ष और विपक्ष के बीच बयानों के तीर दागे जा रहे हैं. मुद्दा भले ही सियासी हो लेकिन बयान धर्म और धार्मिक स्थल को लेकर दिए जा रहे हैं. दिल्ली से लेकर पटना तक के राजनीतिक गलियारों में पारा हाई हो गया है.

सत्ता पक्ष और विपक्ष में ‘रार’

हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये विशेष सत्र क्यों बुलाया गया है? लेकिन विपक्ष अटकले लगा रही है कि समय से पहले लोकसभा चुनाव कराने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है. एक तरफ जहां विशेष सत्र को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है तो वहीं दूसरी ओर बिहार में इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों आमने-सामने हो गए हैं. एक-दूसरे पर बयानों के तीर दागे जा रहे हैं और बयानबाजी के इस दौर में सियासतदान मर्यादा की सीमाओं को भी लांघने से नहीं चूक रहे. मुद्दा भले ही सियासी हो, लेकिन बयान धर्म और धार्मिक स्थल को लेकर दिए जा रहे हैं. जहां महागठबंधन बीजेपी पर हिंदू विरोध होने और हिंदू वोट साधने के लिए गणेश चतुर्थी के समय विशेष सत्र बुलाने का आरोप लगा रही है.

बीजेपी का सत्ता पक्ष पर पलटवार

महागठबंधन ने बीजेपी पर हमला किया तो बीजेपी भी पलटवार करने से नहीं चूकी. बीजेपी ने तो JDU पर निशाना साधते हुए JDU को बख्तियार खिलजी का वंशज बता दिया. बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने जदयू को बख्तियार खिलजी का वंशज बताते हुए डीएनए पर सवाल उठाया.

बीजेपी का सत्ता पक्ष पर पलटवार

लोकसभा के विशेष सत्र को लेकर सियासी घमासान जारी है. अब वार-पलटलार के बीच देखना दिलचस्प होगा कि विशेष में विपक्ष किन मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरती है और सरकार विपक्ष के तमाम सवालों का जवाब कैसे देती है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…