मोलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का कार्यवाहक महासचिव बनाया गया।
आलम-ए-इस्लाम की मारूफ़ शख्सियत, मुमताज़ फ़क़ीह और ऑल मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वर्तमान सचिव हज़रत मौलाना ख़ालिदसैफुल्लाहरहमानी को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी ने बोर्ड का कार्यवाहक महासचिव बनाया है। ज्ञात हो अभी बोर्ड के महासचिव और अमीरे शरीयत हज़रत मौलाना सय्यद वली रहमानी रहमतुल्लाह अलैह का निधन हो गया था, जिसके बाद से ये जगह खाली थी।
मोलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी के महासचिव बनने पर समर्थकों में बहुत उत्साह है ।
मोलाना शब्बीर नदवी आज़म रब्बानी नसीम अख्तर परवेज़ आलम डॉ. फैय्याज़ आलम आदि ने मुबारकबाद दिया।
संवाददाता अब्दुर रहमान



