
फारबिसगंज प्रखण्ड क्षेत्र के बथनाहा में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से क्षेत्र में चलाए जा रहे युवा चौपाल कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य के दिशा निर्देश पर देश के सभी सीमावर्ती इलाको में बॉर्डर विलेज संपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत आज बथनाहा के जिला प्रवक्ता राजन तिवारी के कार्यालय में चौपाल कार्यक्रम रखा गया,
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि 20 जनवरी से 23 जनवरी के कार्यक्रम का दूसरा दिन है कल जोगबनी बॉर्डर में भारत माता की आरती कार्यक्रम हुआ था, आज हमलोग बथनाहा में चौपाल का कार्यक्रम किये है, और कल अंतिम दिन नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जयंती के अवसर पर यहाँ से तिरंगा रैली निकाल कर फारबिसगंज में एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा ।
मौके पर प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र तिवारी, जिला प्रवक्ता राजन तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उदय कुमार, राकेश राणा,आयुष कुमार, करण सिंह भूमिहार, गौरव चौधरी एवं दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।