Home खास खबर शिक्षक बहाली का रास्ता बिहार में हुआ साफ, BPSC 31 मई को जारी करेगा नोटिफिकेशन, इन अभ्यर्थियों को भी मिलेगा मौका

शिक्षक बहाली का रास्ता बिहार में हुआ साफ, BPSC 31 मई को जारी करेगा नोटिफिकेशन, इन अभ्यर्थियों को भी मिलेगा मौका

6 second read
Comments Off on शिक्षक बहाली का रास्ता बिहार में हुआ साफ, BPSC 31 मई को जारी करेगा नोटिफिकेशन, इन अभ्यर्थियों को भी मिलेगा मौका
0
127

शिक्षक बहाली का रास्ता बिहार में हुआ साफ, BPSC 31 मई को जारी करेगा नोटिफिकेशन, इन अभ्यर्थियों को भी मिलेगा मौका

 

बिहार में शिक्षक बहाली का रास्ता साफ हो गया है. बीपीएससी 31 मई 2023 को नोटिफिकेशन जारी करेगा. हालांकि, बीपीएससी द्वारा नोटिफिकेशन जारी किए जाने की तिथि का एलान नहीं किया गया है. हालांकि, आज यानि मंगलवार (30 मई 2023) को बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद द्वारा ये जानकारी दी गई है कि सिलेबस में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि प्राइमरी शिक्षकों के लिए वही सिलेबस रहेंगे जो पहले थे. अगस्त 2023 में परीक्षा होगी और दिसंबर 2023 तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि अगर संभव हुआ तो इसी साल के अंत तक सफल अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग दे दी जाएगी.

 

120 प्रश्न होंगे मेन पेपर में

अतुल प्रसाद ने बताया कि पहले मेन पेपर में 150 परीक्षा होने थे, लेकिन अब मेन पेपर में 120 प्रश्न ही होंगे. अब एक पद के लिए एक ही मेन पेपर होंगे. उन्होंने आगे बताया कि B.Ed.-DLD में लास्ट ईयर में अपीयरिंग स्टूडेंटस को भी मौका दिया जाएगा. इसके लिए 31 अगस्त 2023 तक की सीमा होगी. अध्यक्ष ने कहा कि जब आयोग द्वारा जब वेरिफिकेशन किया जाएगा, तो अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा. इसके अलावा भी कुछ शर्त है, जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन में आयोग द्वारा दी जाएगी.

अध्यक्ष अतुल प्रसाद द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कक्षा 11 और 12 में कंप्यूटर शिक्षक बनने के लिए B.Ed. की अनिवार्यता खत्म नहीं है. विषयवार शिक्षकों की पात्रता पर शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 के प्रवधान में कुछ संशोधन जरूर किया है. संसोधन की अधिसूचना सोमवार तक जारी कर दी जाएगी.

इन्हें भी मिलेगा मौका

बता दें कि अतुल प्रसाद की शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव दीपक कुमार के साथ बैठक हुई थी. दोनों के बीच हुई बैठक में इस बात को तय किया गया कि नियुक्ति परीक्षा में बीएड और डीएलएड अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं को भी मौका दिया जाएगा. हालांकि, उनके लिए ये शर्त है कि वो टेट, सीटेट या एसटीईटी उत्रीण होने चाहिए.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

NH-107 पूर्णिया हादसा: सड़क पर ऐसी गलतियाँ जानलेवा बनती हैं – सुरक्षित ड्राइविंग के 10 ज़रूरी नियम

एक संवेदनशील ब्लॉग — ताकि अगली जान न जाए पूर्णिया के NH-107 पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में …