Home खास खबर बिहार में करोड़ों का ब्राउन शुगर पकड़ा गया, दो महिला तस्कर समेत तीन गिरफ्तार

बिहार में करोड़ों का ब्राउन शुगर पकड़ा गया, दो महिला तस्कर समेत तीन गिरफ्तार

0 second read
Comments Off on बिहार में करोड़ों का ब्राउन शुगर पकड़ा गया, दो महिला तस्कर समेत तीन गिरफ्तार
0
9

भागलपुर (नवगछिया): बिहार पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अवध–आसाम एक्सप्रेस से आए दो महिला तस्करों और एक पुरुष को 2 किलो 98 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया। बरामद नशे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ढाई से तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है।

 ऐसे हुआ खुलासा

18 अगस्त को बिहपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली कि अवध आसाम एक्सप्रेस से दो महिला तस्कर उतरकर कार से नवगछिया की ओर जा रही हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने पावर सब स्टेशन के पास वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान एक संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया गया। चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया।

 तस्करों से बरामद नशा व पहचान

तलाशी में एक महिला से 1056.64 ग्राम और दूसरी से 1047.77 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ।

  • गिरफ्तार तस्करों में दो महिलाएं मणिपुर की रहने वाली बताई जा रही हैं।

  • तीसरा आरोपी गौतम राय, निवासी सतीश नगर, थाना पसराहा, खगड़िया है।

  • पुलिस ने कार और तीन मोबाइल भी जब्त किए हैं।

 तस्करों का नेटवर्क बड़ा

एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि तस्करों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि नशा मणिपुर से लाकर स्थानीय तस्कर गौतम राय और मोगन कुमार को डिलीवर किया जाना था। इसके एवज में उन्हें मोटी रकम मिलने वाली थी।

  • मामला एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(सी)/21(सी)/25/29 के तहत दर्ज किया गया है।

  • नवगछिया पुलिस ने कहा कि गिरोह का नेटवर्क मणिपुर से लेकर रोहतक तक फैला हुआ है, जिसकी जांच के लिए विशेष टीम बनाई जा रही है।

 बिहार में बढ़ रही नशे की समस्या

शराबबंदी लागू होने के बाद बिहार में सिंथेटिक नशा (सुखा नशा/ब्राउन शुगर) का प्रचलन तेजी से बढ़ा है। किशोर और युवा इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। पुलिस का मानना है कि इतनी बड़ी कार्रवाई से नशे के नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी।

 यह कार्रवाई नवगछिया पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पिस्टल लेकर मेले में घूम रहा था कुख्यात, पुलिस ने रॉबिन यादव को किया गिरफ्तार

अररिया: बिहार के अररिया जिले की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। भरगामा थाना पुलिस ने ब…