Home खास खबर पेट्रोल -डीजल की लगातार मूल्य वृद्धि के खिलाफ जाप ने निकाला बैलगाड़ी -टमटम मार्च , जताया विरोध ।

पेट्रोल -डीजल की लगातार मूल्य वृद्धि के खिलाफ जाप ने निकाला बैलगाड़ी -टमटम मार्च , जताया विरोध ।

3 second read
Comments Off on पेट्रोल -डीजल की लगातार मूल्य वृद्धि के खिलाफ जाप ने निकाला बैलगाड़ी -टमटम मार्च , जताया विरोध ।
0
223

देश मे पेट्रोल -डीजल की कीमतों में लगातार हो रही मूल्य वृद्धि के खिलाफ वुधवार को राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर विरोध जताया । कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से बैलगाड़ी और टमटम पर सवार होकर निकले और शहर का भ्रमण किया । बैलगाड़ी -टमटम यात्रा में शामिल पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और इस्तीफा की मांग कर रहे थे ।कार्यक्रम का नेतृत्व जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अरुण यादव ने किया ।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमत हर रोज बढ़ रही है , जिसका असर यह हुआ है कि महंगाई भी बेलगाम हो गई है । लेकिन , केंद्र और राज्य सरकार को आम लोगों की परेशानी की चिंता नही है ।वहीं , जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि दो महीने में पेट्रोल -डीजल के दामों में 32 बार इजाफा हुआ है , लेकिन देश के पीएम के चेहरे पर जरा भी शिकन नही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है ।इस बढ़ती कीमत के लिए केंद्र और राज्य दोनों जिम्मेवार है , क्योंकि केंद्र और राज्य द्वारा तेल की कीमत से अधिक उसपर टैक्स वसूली जा रही है। खेती के इस सीजन में किसान डीजल की कीमत से पस्त हैं लेकिन उनकी चिंता करने वाला कोई नही है ।कहा कि जो भाजपा के नेता पहले पेट्रोल -डीजल और गैस की कीमत में मामूली बृद्धि पर पीएम को चूड़ियां भेजा करते थे अब उन्हें चूड़ी के साथ -साथ घाघरा भी भेजना चाहिए ।श्री यादव ने कहा कि , पप्पू यादव की गिरफ्तारी के मामले में राज्य सरकार बेनकाब हो चुकी है , उनकी बिना शर्त रिहाई को लेकर चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा ।कहा कि , नैतिकता का तकाजा है कि देश के पीएम और राज्य के सीएम दोनों को इस्तीफा दे देना चाहिए ।इस मौके परअल्पसंख्यक अध्यक्ष डब्लू खान, मो० समिउल्लाह, सुड्डू यादव, आलोक अकेला, सुमित यादव,मो० सैयुब आलम, फरहाद उर्फ सोनू, एस के जावेद, अभिषेक यादव, अरुण यादव, आदिल आरजू, अम्बर अल्क़म, करण यादव, अभिषेक आनंद दाउद आलम, अरशद आलम, मो तैयबुल नेहाल शेख, रवि झा, ऋषि सुधन, बिट्टू राय, शंकर कुमार, शाहिद आलम, विशाल यादव, शाहनवाज आलम, अमित यादव, विकास यादव, नितेश गुप्ता और भी कई लोग उपस्थित थे।

Load More Related Articles
Load More By nisha Kumari
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें, 12 अप्रैल को पटना कोर्ट में होना है हाजिर

साल की सजा पाने और संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें और…