
बर्धमान (पश्चिम बंगाल), 15 अगस्त:
पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में स्वतंत्रता दिवस की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एनएच-19 पर फागुपुर के पास बस और खड़े ट्रक की भीषण टक्कर में बिहार के 10 तीर्थयात्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ, जब सभी यात्री गंगासागर से गंगा स्नान कर बस से बिहार लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय बस में कुल 45 यात्री सवार थे, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री अंदर फंस गए। मृतकों में 2 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू किया तथा घायलों को एंबुलेंस की मदद से बर्धमान मेडिकल कॉलेज और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया।
हादसे का कारण:
जानकारी के अनुसार, सड़क पर ट्रक का बिना चेतावनी खड़ा होना और बस की तेज रफ्तार इस भीषण हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से बस और ट्रक को अलग किया तथा फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। घटना की जांच जारी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।