Home खास खबर भ्रष्टाचार के खिलाफ CBI की बड़ी कार्रवाई, 25 राज्यों में कई ठिकानों पर छापेमारी

भ्रष्टाचार के खिलाफ CBI की बड़ी कार्रवाई, 25 राज्यों में कई ठिकानों पर छापेमारी

0 second read
Comments Off on भ्रष्टाचार के खिलाफ CBI की बड़ी कार्रवाई, 25 राज्यों में कई ठिकानों पर छापेमारी
0
237

भ्रष्टाचार के खिलाफ CBI की बड़ी कार्रवाई, 25 राज्यों में कई ठिकानों पर छापेमारी

प्रदीप कुमार नायक

केंद्रीय जांच ब्यूंरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को 25 राज्यों में करीब 30 विभागों व संगठनों में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत छापेमारी की। देश भर में 100 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की गई। इन छापों के केंद्र में रेलवे, आयकर सहित कई विभागों में औचक जांच दल ने निरीक्षण किया। सीबीआई ने ऐसे सरकारी कार्यालयों का पता लगाने की कोशिश की जहां ज्याकदा भ्रष्टाचार की आशंका है। जिन राज्यों में छापे मारे गए उनमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली रहे। जांच एजेंसी ने छापे के लिए विभिन्न विभागों के सतर्कता दलों के साथ समन्वय किया था।

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) यूनिट की कई टीमों ने एकसाथ देश में 100 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की। यही नहीं कई विभागों की सतर्कता टीमें भी इस संयुक्त औचक जांच का हिस्सा रहीं। यह कवायद देश भर में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे एक बड़े अभियान का हिस्सा बताई जाती है।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने एक विशेष अभियान चलाया है। देश में विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के विभिन्न स्थानों पर संबंधित केंद्र सरकार के विभागों/संगठनों की सतर्कता विंग के साथ संयुक्त औचक जाँच की गई है। भारत के 25 राज्यों में लगभग 30 विभागों/संगठनों के परिसर में औचक जांच की गई। जांच के दौरान कई दस्तावेज व अन्य सामग्री भी जब्त की गई।

इन शहरों में हुई छापेमारी
अधिकारियों ने बताया कि शिलांग अगरतला, तेजपुर, गुवाहाटी, इंफाल, पोर्ट ब्लेयर, इटारसी, आगरा, सिंगरौली, गोवा, मेरठ, इलाहाबाद, गोरखपुर, अहमदाबाद, जम्मू, हरिद्वार, नया रायपुर, अहमदाबाद, गांधी नगर, भुसावल,जगाधरी, फिरोजपुर, चंडीगढ़, कोयम्बटूर, मनाली, मुंबई, वासी, हावड़ा, दिल्ली, बैंगलोर; हैदराबाद जयपुर आदि जगहों पर औचक अभियान चलाया गया।

इन विभागों पर सीबीआई की कार्रवाई
औचक निरीक्षण में कवर किये गए विभागों में एफसीआई, रेलवे, जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (बीआरओ का एक मूल कैडर), एनआईटी मणिपुर, अंडमान लोक निर्माण विभाग, सीएसडी गोदाम, उत्तर कोयला क्षेत्र लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, रक्षा संपदा कार्यालय; नॉर्थ एमसीडी, बीएसएनएल; जीएसटी,डाक विभाग, सीपीडब्ल्यूडी ; सैन्य इंजीनियरिंग सेवा जैसे विभाग शामिल हैं।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

गंगा और कोसी में उफान, कुरसेला के दर्जनभर से अधिक गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त

गंगा और कोसी में उफान, कुरसेला के दर्जनभर से अधिक गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, जनजीवन अस्…