चाय की दुकान की आड़ में नशे का धंधा चला रहे थे तस्कर
चाय की दुकान की आड़ में नशे का धंधा चला रहे अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पटना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। बिहार की राजधानी पटना के मनेर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे की तस्करी से जुड़े छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, इन तस्करों का नेटवर्क नेपाल तक फैला हुआ था और ये लंबे समय से चाय की दुकान की आड़ में स्मैक और चरस की बड़ी खेप खपा रहे थे।
पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 आरोपी गिरफ्तार
पटना पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान कुल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 12.16 लाख रुपये नकद, भारी मात्रा में मादक पदार्थ, हथियार, विदेशी शराब, सोना-चांदी और तस्करी में इस्तेमाल होने वाले वाहन भी बरामद किए गए हैं।
तलाशी के दौरान पुलिस को निम्नलिखित सामान बरामद हुआ:
-
545 ग्राम स्मैक
-
558 ग्राम चरस
-
1 देशी कट्टा
-
3 जिंदा कारतूस
-
1 पिस्टल मैगजीन
-
21.5 लीटर विदेशी शराब
-
12.16 लाख रुपये नकद
-
3 एटीएम कार्ड
-
1 इलेक्ट्रॉनिक तराजू
-
413 ग्राम चांदी जैसा बिस्कुट
-
24.7 ग्राम सोने के आभूषण
चाय दुकान की आड़ में चल रही थी तस्करी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 24 दिसंबर 2025 को मनेर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चाय की दुकान की आड़ में मादक पदार्थों की अवैध खरीद–बिक्री कर रहा है और बड़ी डीलिंग की तैयारी चल रही है।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) के मार्गदर्शन में तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
छापेमारी में उड़े पुलिस के होश
विशेष टीम ने चिन्हित स्थल पर छापेमारी की। इस दौरान चाय की दुकान और उससे जुड़े आवासीय परिसर की सघन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में स्मैक, चरस, हथियार और नकदी बरामद की गई।
इसके साथ ही पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में प्रयुक्त
👉 1 चारपहिया वाहन
👉 1 मोटरसाइकिल
को भी जब्त कर लिया।
एसएसपी पटना का बयान
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने बताया:
“गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पहले दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई, जिनकी निशानदेही पर अन्य चार अभियुक्तों को पकड़ा गया। पटना पुलिस लगातार मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चला रही है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।”
कौन हैं गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई है:
-
पीयूष कुमार
-
शुभम कुमार
-
अभिषेक कुमार
-
सरोज कुमार
-
सोनी गुप्ता
-
एक अन्य अभिषेक कुमार
इनमें से अधिकांश अभियुक्त मनेर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि एक अभियुक्त सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र (महाजी चकिया) का निवासी है।
अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है कि यह गिरोह लंबे समय से अंतर्राष्ट्रीय और अंतर्राज्यीय स्तर पर नशे की तस्करी में संलिप्त था। पुलिस अब इनके नेपाल कनेक्शन और पूरे नेटवर्क की अन्य कड़ियों को खंगालने में जुटी हुई है। मामले में आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
❓ चाय की दुकान की आड़ में क्या किया जा रहा था?
स्मैक और चरस की अवैध तस्करी।
❓ कितने आरोपी गिरफ्तार हुए हैं?
कुल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
❓ क्या यह अंतर्राष्ट्रीय गिरोह है?
हां, गिरोह का कनेक्शन नेपाल तक बताया जा रहा है।
चाय की दुकान की आड़ में नशे का धंधा उजागर होने के बाद पटना पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे गिरोह समाज के युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेल रहे हैं। आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी। पटना पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि नशे से जुड़े किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।



