Home खास खबर नित्यानंद राय से मुलाकात के बाद चिराग पासवान का ऐलान-‘हाजीपुर से ही लडूंगा चुनाव

नित्यानंद राय से मुलाकात के बाद चिराग पासवान का ऐलान-‘हाजीपुर से ही लडूंगा चुनाव

5 second read
Comments Off on नित्यानंद राय से मुलाकात के बाद चिराग पासवान का ऐलान-‘हाजीपुर से ही लडूंगा चुनाव
0
148

नित्यानंद राय से मुलाकात के बाद चिराग पासवान का ऐलान-‘हाजीपुर से ही लडूंगा चुनाव

 

उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह हाजीपुर लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि इस बात की अटकलें लगाई जा रही है कि जल्द ही चिराग पासवान मोदी सरकार की कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं.

 

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यांद राय से मुलाकात करने के बाद एक बड़ा एलान किया. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह हाजीपुर लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि इस बात की अटकलें लगाई जा रही है कि जल्द ही चिराग पासवान मोदी सरकार की कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने आज नित्यानंद राय से मुलाकात की है और अब देश के गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे.

दरअसल, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के द्वारा पटना में राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी. बैठक के बाद इस बात का निर्णय लिया गया कि चिराग पासवान की पार्टी जल्द ही NDA के साथ होगी. इस गठबंधन के बाद चिराग पासवान केंद्र में मंत्री भी बनाए जा सकते हैं. बैठक खत्म होने के बाद चिराग पासवान ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए स्पष्ट कर दिया कि वह इस बार हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे. चिराग पासवान ने कहा कि हाजीपुर हमारा सीट रहा है और ऐसे में इस सीट को छोड़ने की तो बात ही नहीं उठती है.

वहीं, खुद के केंद्र में मंत्री बनाए जाने से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि मेरे लिए गठबंधन आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव  ज्यादा जरूरी है ना कि मेरे लिए मंत्री बनना जरूरी है. ये बात समय आने पर तय की जाएंगी. यदि में सार्वजनिक तौर पर ऐसी बातों पर चर्चा करूं तो ये गठबंधन धर्म को तोड़नेवाली बात होगी.

जल्द मोदी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं चिराग

खुद को पीएम मोदी का हनुमान कहने वाले चिराग पासवान के ‘अच्छे दिन’ आने वाले हैं. दरअसल, सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि चिराग पासवान जल्द ही मोदी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, इस बात की पुष्टि ना तो भारत सरकार द्वारा की गई है और ना ही चिराग पासवान के द्वारा. बताया जा रहा है कि 18 जुलाई को एनडीए की अहम बैठक होनेवाली है और इसी बैठक में चिराग पासवान के मोदी कैबिनेट में शामिल किए जाने पर मुहर लग सकती है.

फिर से सहयोगियों को एकजुट कर रहा NDA

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मोदी सरकार अपने सहयोगियो को ज्यादा ही तवज्जो दे रही है. उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान को केंद्र द्वारा सुरक्षा कवर देकर इस बात को साबित किया गया है. एनडीए एक बार फिर से चाहता है कि उसके सभी पुराने साथे उसके साथ हो जाएंगे. इसी मिशन के तहत चिराग पासवान को मोदी कैबिनेट में जगह मिलने की बात सामने आ रही है. वहीं, महाराष्ट्र  के सीएम शिदें गुट के एक सांसद को केंद्र में मंत्री बनाए जाने की भी चर्चा है.

आखिरी बार होगा कैबिनेट विस्तार!

लोकसभा चुनाव 2024 में अब बहुत ही कम समय बचा है. ऐसे में एनडीए की निगाहें यूपी, पश्चिम बंगाल, तेलांगना, आंद्र प्रदेश, महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्यों में उभरते राजनीतिक समीकरण पर है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए मोदी कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. इतना ही नहीं इस तरह के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कई मंत्रियों की कैबिनेट से छुट्टी भी हो सकती है और ऐसे-ऐसे लोगों को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है जिन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा. कई बार मोदी कैबिनेट में ऐसे चेहरों को शामिल किया गया है जिनके बारे में कोई कल्पना तक नहीं कर सकता था.

खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताते रहे हैं चिराग

एलजेपी (चिराग गुट) के अध्यक्ष चिराग पासवान खुद को की बार पीएम मोदी का हनुमान बता चुके हैं. उन्होंने कहा कि वह हमेशा पीएम मोदी के साथ थे हैं और रहेंगे. यहां तक कि बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने बीजेपी के उम्मीदवारों के खिलाफ कोई प्रत्याशी नहीं उतारा था वहीं, जहां-जहां जेडीयू ने चुनाव लड़ा था वहां-वहां चिराग पासवान ने अपने उम्मीदवार उतारे थे.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

NH-107 पूर्णिया हादसा: सड़क पर ऐसी गलतियाँ जानलेवा बनती हैं – सुरक्षित ड्राइविंग के 10 ज़रूरी नियम

एक संवेदनशील ब्लॉग — ताकि अगली जान न जाए पूर्णिया के NH-107 पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में …