
पटना: स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर लोजपा (रामविलास) के प्रदेश कार्यालय में चिराग पासवान ने ध्वजारोहण कर देशवासियों को बधाई दी। अपने भाषण में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लालकिले से दिए भाषण की सराहना करते हुए कहा कि यह ‘विकसित भारत’ के संकल्प को मजबूत करता है।
चिराग पासवान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए स्पष्ट किया कि “जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, मैं NDA से अलग होने का सवाल ही नहीं उठता”। उन्होंने कहा कि विपक्ष जानता है कि जब तक NDA एकजुट है, तब तक बिहार में विपक्ष की जीत संभव नहीं है, इसलिए वे हर संभव कोशिश करते हैं कि NDA में दरार आ जाए।
वोटर लिस्ट विवाद पर सफाई
वोटर लिस्ट से 65 लाख नाम हटाए जाने पर विपक्ष के आरोपों पर चिराग पासवान ने कहा कि इसके पीछे पलायन, मृत्यु या एक व्यक्ति का दो जगह नाम होना जैसी वजहें हो सकती हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिनका नाम हट गया है, उन्हें वापस जोड़ने का पूरा अवसर मिलेगा और चुनाव आयोग जल्द इस पर विस्तृत जानकारी देगा।
NDA से अलग होने की चर्चा पर प्रतिक्रिया
चिराग पासवान ने कहा कि कई बार उनके बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जाता है, ताकि यह लगे कि वे NDA से अलग होने की सोच रहे हैं। उन्होंने साफ कहा — “मुझे समझ नहीं आता कि मुझे NDA से अलग करने का इतना उत्साह क्यों रहता है। हमारे गठबंधन की मजबूती विपक्ष को परेशान करती है।”
कार्यक्रम में मौजूदगी
कार्यक्रम में पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और कई समर्थक मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।