
Bihar Assembly Election 2025:
जैसे-जैसे बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। गठबंधन की रणनीति, सीटों का बंटवारा और नेताओं के बयानों से चुनावी माहौल गरमाने लगा है। ऐसे ही एक अहम बयान में लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा राजनीतिक संकेत दे दिया है।
छत्तीसगढ़ के रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने साफ कहा –
“मैं लंबे समय तक केंद्र की राजनीति में नहीं रहूंगा, क्योंकि मेरा सपना ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ का है।”
उन्होंने कहा कि वे जल्द बिहार लौटना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें अब यह महसूस हो चुका है कि दिल्ली में रहकर बिहार को आगे नहीं ले जाया जा सकता।
क्या विधानसभा चुनाव लड़ेंगे चिराग?
चिराग पासवान ने कहा कि वे पार्टी से इस विषय में चर्चा कर चुके हैं और यदि पार्टी को लगे कि उनके चुनाव लड़ने से फायदा होगा, तो वे जरूर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने संकेत दिया कि अगर उनका स्ट्राइक रेट और गठबंधन का प्रदर्शन बेहतर रहा, तो उनकी उम्मीदवारी तय मानी जा सकती है।
सीएम पद पर क्या बोले?
सीएम पद को लेकर चिराग ने स्पष्ट किया कि अभी बिहार में मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है। उन्होंने कहा –
“चुनाव के बाद भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।”
यह बयान ऐसे समय आया है जब एनडीए और INDIA गठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चाएं तेज हैं। चिराग के इस बयान को उनके राजनीतिक फोकस में बदलाव और संभावित भूमिका के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।