Home खास खबर CM नीतीश पर अश्वनी चौबे का तंज-जिसे देश की जानकारी नहीं, वह देश चलाने की बात करता है

CM नीतीश पर अश्वनी चौबे का तंज-जिसे देश की जानकारी नहीं, वह देश चलाने की बात करता है

13 second read
Comments Off on CM नीतीश पर अश्वनी चौबे का तंज-जिसे देश की जानकारी नहीं, वह देश चलाने की बात करता है
0
120

CM नीतीश पर अश्वनी चौबे का तंज-जिसे देश की जानकारी नहीं, वह देश चलाने की बात करता है

 

उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश से बिहार नहीं संभल रहा है और वह पूरा देश संभालने का और पीएम बनने का समपना देख रहे हैं.

 

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जारी सियासी कोहराम के बीच एक बार फिर से बिहार में जुबानी जंग तेज होती दिख रही है. आज बक्सर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने सूबे के सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने खासकर सीएम नीतीश के पीएम उम्मीदवारी को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश से बिहार नहीं संभल रहा है और वह पूरा देश संभालने का और पीएम बनने का समपना देख रहे हैं. अश्वनी चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार तो ये भी जानकारी नहीं है कि भारत कितना बड़ा देश है और इसे कैसे संभाला जाता है. सीएम नीतीश कुमार बिहार को ही देश समझ बैठे हैं. बिहार में अपराध, हत्या, लूट, बलात्कार सीएम नीतीश से तो रुक नहीं रहा और ये चले हैं पीएम मोदी को टक्कर देने.

 

..रात में सपना टूट जाएगा!

अश्वनी चौबे इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने सीएम नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि वह सपने देखते रहते है, दिन में सपना देखेंगे और रात में उनका सपना टूट जाएगा. वहीं, नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में जेडीयू सांसद हरिवंश नारायण के शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने जो किया वह राष्ट्र धर्म है लेकिन जेडीयू के लोगं की सोंच नाली के कीड़ों जैसी हो चुकी है जिन्हें राष्ट्र धर्म का परिभाषा ही नहीं पता है. उन्होंने आगे कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन देश के यशस्वी पीएम नरेंद्र मोदी के करने पर विपक्ष के नेताओं  को अगरा इतना ही दुख है तो सभी विपक्ष के सांसद प्रतिज्ञा लें कि नए संसद भवन में वह प्रवेश नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष के सांसदों में हिम्मत है तो इस्तीफा देकर 2 माह के अंदर चुनाव करा लें उन्हें अपनी औकात का पता चल जाएगा.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

नीतीश कुमार ने बुलाई कैबिनेट बैठक, दिल्ली के लिए सीएम होंगे रवाना

नीतीश कुमार ने बुलाई कैबिनेट बैठक, दिल्ली के लिए सीएम होंगे रवाना लोकसभा चुनावों के तारीखो…