Home खास खबर नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

4 second read
Comments Off on नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
0
144

 नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

 

पटना में आज नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक होगी. शाम 4:30 बजे CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक होगी. बैठक में सभी मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे.

 

पटना में आज नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक होगी. शाम 4:30 बजे CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक होगी. बैठक में सभी मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. साथ ही आपको बता दें कि आज सीएम नीतीश कुमार सिमरिया धाम विकास योजना का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद कैबिनेट की बैठक में भाग लेंगे. 2 सप्ताह बाद हो रही इस बैठक से कई बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगने की उम्मीद जताई जा रही है. माना जा रहा है कि सरकार नौकरियों से जुड़े किए गए वादों पर कोई बड़ा फैसला ले सकती है.

विपक्षी एकता को मजबूत करने की मुहिम

आपको बता दें कि बिहार सरकार इस समय आगामी चुनाव को लेकर तैयारी में जुटी हुई है. वहीं, बिहार के सीएम विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए पूरी कोशिश में जुटे हुए हैं ताकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जीतने से रोका जा सके. इसी के चलते सीएम पिछले दो सप्ताह से दूसरे प्रदेशों को दौरा कर रहे थे. पिछले दिनों मुख्यमंत्री कोलकाता, लखनऊ, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली समेत अन्य राज्यों के दौरे पर रहे, जिसके चलते कैबिनेट की बैठक नहीं हो पाई थी.

 

पिछली बैठक में 18 एजेंडों को मंजूरी

पिछली बार नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 18 एजेंडों को मंजूरी दी गयी थी. साइबर क्राइम पर ध्यान देते हुए बड़ा फैसला लिया गया था. सरकार ने प्रदेश के कुल 44 साइबर क्राइम थाना खोलने का निर्णय लिया था. इसके साथ ही बिहार सरकार ने कृषि रोड मैप पर भी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. मतलब फिलहाल पैसे की व्यवस्था तो नहीं की गई है, लेकिन 2023-2028 तक पांच सालों में कृषि रोड मैप पर करीब 1 लाख 62 हजार 268 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है. इसी के साथ इस कैबिनेट बैठक में मुंबई में बिहार भवन बनाने का फैसला लिया गया था. इसके तहत केंद्र सरकार ने मुंबई में बिहार भवन बनाने के लिए 2751 वर्ग मीटर जमीन मुहैया करवाई गई है. इस जमीन को लीज पर ली जा रही है और करीब 160 करोड़ रुपये खर्च की मंजूरी मिली है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

NH-107 पूर्णिया हादसा: सड़क पर ऐसी गलतियाँ जानलेवा बनती हैं – सुरक्षित ड्राइविंग के 10 ज़रूरी नियम

एक संवेदनशील ब्लॉग — ताकि अगली जान न जाए पूर्णिया के NH-107 पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में …