Home खास खबर माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा कमला वियर का किया गया निरीक्षण

माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा कमला वियर का किया गया निरीक्षण

2 second read
Comments Off on माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा कमला वियर का किया गया निरीक्षण
0
891

माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा कमला वियर का किया गया निरीक्ष

 

कमला वियर को वराज के रूप में परिवर्तित करने हेतु प्रस्ताव देने का निदेश

24, जून, 20 मधुबनी: श्री नीतीश कुमार, माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा बुधवार को भारत-नेपाल सीमा के समीप स्थित कमला नदी के तटबंधों एवं कमला वियर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा सचिव, जल संसाधन विभाग, बिहार को भारतीय सीमा क्षेत्रों में तटबंधों को और अधिक उंचा करने एवं मजबूत करने का निदेश दिया। तत्पश्चात कमला नदी पुल के निरीक्षण उपरांत वियर के समीप सचिव, जल संसाधन श्री संजीव हंस, विभाग के अभियंता गण एवं जिलाधिकारी, डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे द्वारा वियर को वैराज में परिवर्तित कर कमला नदी के जल को सिंचाई हेतु प्रजेंटेशन को दिखाया गया। जिसे माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सराहा गया।
माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा माननीय मंत्री, जल संसाधन विभाग, बिहार, श्री संजय झा, मुख्य सचिव, बिहार, श्री दीपक कुमार, सचिव, जल संसाधन विभाग, बिहार, श्री संजीव हंस एवं अन्य अभियंताओं के साथ विचार-विमर्श किया गया गया। तत्पश्चात माननीय मुख्यमंत्री द्वारा कमला वियर को वराज में परिवर्तित करने हेतु प्रस्ताव देने का निदेश दिया गया। वराज में परिवर्तित होने से सिंचाई क्षमता में भारी बढ़ोतरी होगी, जिससे मिथिलांचल के किसानों को फायदा होगा।
तत्पश्चात माननीय मुख्यमंत्री, द्वारा नरूआर स्थित टूटे तटबंधों की मरम्मति का निरीक्षण किया गया। विदित हो कि नरूआर के टूटे हुए तटबंधों पर आई0आई0टी0,रूड़की द्वारा तटबंध के टूटने के कारणों का अध्ययन कराया गया है, और तकनीकी सेवाएं ली गयी है। आई0आई0टी0 से प्राप्त प्रतिवेदन की समीक्षा के उपरांत सर्वोतम एवं आधुनिकतम तकनीक का उपयोग करते हुए ब्रीच क्लोजर का कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य में आयरन शीट पायलिंग और जियो बैग पिचिंग तकनीक का उपयोग बिहार में पहली बार हो रहा है। आयरन शीट को 12 मीटर नीचे तक डालने का कार्य का भी माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा निरीक्षण किया गया।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

7 मई को बिहार के छह शहरों में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल, शाम 7 बजे से ब्लैकआउट अभ्यास

7 मई को बिहार के छह शहरों में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल, शाम 7 बजे से ब्लैकआउट अभ्यास पटना …