Home खास खबर कर्नाटक में सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे CM नीतीश

कर्नाटक में सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे CM नीतीश

2 second read
Comments Off on कर्नाटक में सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे CM नीतीश
0
124
nitish kumar tejashwi yadav 1666665324

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद से सभी को इस बात का इंतजार था कि आखिर कांग्रेस कर्नाटक की कमान किसके हाथों में सौंप रही है.

 

आखिरकार कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी गई है, सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले सीएम होंगे, वहीं डीके शिवकुमार कर्नाटक सरकार में डिप्टी सीएम होंगे. 20 मई को कर्नाटक में नई सरकार गठन का शपथ ग्रहण होगा. वहीं, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी 20 मई को बेंगलुरू जाएंगे. कर्नाटक में भारी बहुमत से कांग्रेस की जीत हुई, जिसके बाद से ही तमाम नामों को सीएम उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा था और तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

 

20 मई को शपथ ग्रहण में जाएंगे नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव

वहीं आखिरकार कर्नाटक की गद्दी सिद्धारमैया को सौंपी जा रही है. बता दें कि 20 मई को 12.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है. इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को न्यौता भेजा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया.

जीत के बाद राहुल गांधी ने जताया था अभार

जीत के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और लोगों का आभार जताया था. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में मोहब्बत की जीत हुई है और नफरत हारी है. वहीं, पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि कांग्रेस की जीत जनता की जीत है. जनता ने एक भ्रष्ट सरकार को हराया है, हमें आगे बहुत कुछ करना है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…