नयी दिल्ली:
कांग्रेस ने शनिवार को भारत के अमेरिका के नेतृत्व वाली रणनीतिक पहल ‘पैक्स सिलिका (Pax Silica)’ समूह का हिस्सा नहीं होने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। पार्टी ने इसे भारत की रणनीतिक और आर्थिक संभावनाओं के लिए नुकसानदेह करार दिया।
कांग्रेस का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच संबंधों में आई “तेज गिरावट” को देखते हुए यह आश्चर्यजनक नहीं है कि भारत इस पहल का हिस्सा नहीं बन पाया।
पार्टी ने बयान में कहा कि ‘पैक्स सिलिका’ समूह का उद्देश्य सुरक्षित सिलिकॉन आपूर्ति श्रृंखला तैयार करना है, जो भविष्य की तकनीक, सेमीकंडक्टर और उन्नत उद्योगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
कांग्रेस ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि भारत इस समूह में शामिल होता, तो इससे देश को रणनीतिक, तकनीकी और आर्थिक स्तर पर बड़ा लाभ मिल सकता था। पार्टी का आरोप है कि मौजूदा सरकार की विदेश नीति के कारण भारत ऐसे अहम वैश्विक मंचों से बाहर होता जा रहा है।
हालांकि, कांग्रेस ने यह भी कहा कि भारत को भविष्य में ऐसे रणनीतिक समूहों में शामिल होने के लिए अपने कूटनीतिक प्रयासों को और मजबूत करना चाहिए।
सरकार की ओर से इस बयान पर फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।



