
रिपोर्ट—गोपाल कुमार झा सुपौल,
स्लग–पीएम सीएम का कांग्रेस नेता ने पुतला जलाकर जताया बिरोध,
एंकर—सुपौल शहर के महावीर चौक पर कांग्रेस नेता लक्ष्मण झा के द्वारा आज नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार,का पुतला जला कर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिस दौरान कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार एक तरफ ना तो बेरोजगार युवकों को रोजगार ही मुहैया करवा रही है वहीं नीतीश। सरकार गरीब लोगों से बिजली बिल के नाम पर अवैध उगाही। कर रही है। जिन बातों से खफा होकर कांग्रेस नेता के द्वारा शहर के महावीर चौक पर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का पुतला जलाकर विरोध जताया साथ ही सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार। इस पर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो ऐसे में चरणबद्ध तरीके से पार्टी के द्वारा। आंदोलन चलाए जाने की बातें कहीं।
बाइट—लक्ष्मण झा ,कांग्रेस नेता,