Home खास खबर कोरोना से भी खतरनाक फंगस से डरे वैज्ञानिक, मचा सकता है कहीं ज्यादा तबाही!

कोरोना से भी खतरनाक फंगस से डरे वैज्ञानिक, मचा सकता है कहीं ज्यादा तबाही!

0 second read
Comments Off on कोरोना से भी खतरनाक फंगस से डरे वैज्ञानिक, मचा सकता है कहीं ज्यादा तबाही!
0
196
corona

कोरोना से भी खतरनाक फंगस से डरे वैज्ञानिक, मचा सकता है कहीं ज्यादा तबाही!

 

नई दिल्ली: पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है. लेकिन इस बीच एक ऐसे फंगस से वैज्ञानिक डरे हुए हैं, तो कोरोना से कहीं ज्यादा तबाही मचा सकता है. इस फंगस का नाम ‘कैंडिला ऑरिस’ है, जो ब्लैक प्लेग फैलने की वजह बन सकता है. इस फंगस को बेहद खतरनाक माना जा रहा है.
वैज्ञानिकों का मानना है कि ‘कैंडिला ऑरिस’ फंगस इतना खतरनाक है, कि ये कोरोना से बड़ी महामारी लाने में सक्षम है. क्योंकि ये तेजी से फैल रहा है. डिजीज कंट्रोल एंड प्रेवेंशन सेंटर के वैज्ञानिकों ने बताया कि ‘कैंडिला ऑरिस’ अपने आप को बेहतर कर रहा है और अधिकतर एंटीफंगल दवाइयों को बेअसर कर दे रहा है. सीडीसी से जुड़े वैज्ञानिकों ने बताया कि ये फंगस हॉस्पिटलों में फैल गया, तो ये बेहद खतरनाक हो जाएगा.

लंदन इंपीरियल कॉलेज में महामारी विशेषज्ञ जोहाना रोड्स ने बताया कि ‘कैंडिला ऑरिस’ फंगस सतह पर लंबे समय तक खुद को जिंदा रख सकता है. रोड्स साल 2016 में इंग्लैंड में फंगस की वजह से फैले संक्रमण को काबू करने वाली टीम में थी. उन्होंने कहा कि ब्लैक प्लेग से इसकी तुलना इसलिए भी हो रही है, क्योंकि ये बंदरों से फैला है.
कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में स्वास्थ्य सेवाओं में फैली कमियों को उजागर कर दिया. इन्हें दूर करने की जरूरत है. क्योंकि आने वाले समय में कई महामारियां फैल सकती हैं. इसमें पर्यावरण परिवर्तन भी अहम भूमिका निभाएगा. ऐसे में स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता के आधार पर सुधारना होगा.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…