Home खास खबर Corona: 130 दिनों बाद दैनिक कोविड मामले 1,000 के पार; 7 दिनों में 19 मौतें

Corona: 130 दिनों बाद दैनिक कोविड मामले 1,000 के पार; 7 दिनों में 19 मौतें

9 second read
Comments Off on Corona: 130 दिनों बाद दैनिक कोविड मामले 1,000 के पार; 7 दिनों में 19 मौतें
0
101
coronavirus testing

कोरोना संक्रमण (Corona Epidemic) के लिहाज से 500 की संख्या तक पहुंचने के एक हफ्ते बाद भारत (India) में कोविड-19 के दैनिक मामले शनिवार को 130 दिनों में पहली बार 1,000 के पार चले गए. देश भर खासकर कुछ राज्यों में कोरोना के मामलों की संख्या बीते पांच सप्ताह से बढ़ रही है, जो पिछले सात दिनों में और तेजी से बढ़ी. पश्चिम और दक्षिण भारत में अधिकांशतः नए मामले सामने आए, वहीं उत्तर भारत में भी संक्रमण बढ़ना शुरू हो गया है. भारत ने शनिवार को 1,071 नए मामले दर्ज किए. पिछले साल 9 नवंबर के बाद पहली बार दैनिक गिनती 1,000 से ऊपर थी. पिछले सात दिनों (12-18 मार्च के दौरान 4,929) में लगभग 5,000 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो इसके पिछले सात दिनों के कुल 2,671 मामलों से 85 फीसदी अधिक है. देश भर में इस अवधि के दौरान कोरोना से 19 मौतें (Corona Deaths) भी हुईं की सूचना दी, जो पिछली अवधि के मुकाबले छह ज्यादा है.

 

 

कोविड केसों का औसत बीते आठ दिनों में दोगुना
कोविड डेटाबेस के अनुसार भारत में दैनिक कोविड मामलों का सात-दिवसीय औसत पिछले आठ दिनों में दोगुना हो गया है, जो 10 मार्च को 353 से बढ़कर 18 मार्च को 704 है.  पिछले हफ्ते डबलिंग रेट 11 दिन के करीब था, जो इस बात का संकेत है कि मौजूदा सप्ताह में संक्रमण और तेजी से फैला है. रविवार तक देश में सक्रिय मामलों की संख्या पिछले रविवार के 3,778 से बढ़कर 6,000 को पार कर गई थी. परीक्षण सकारात्मकता दर अभी भी पूरे देश के लिए कम था, जो बताता है कि भारत के कई हिस्सों में मामले अभी तक नहीं बढ़ रहे हैं. दैनिक टीपीआर शनिवार को 1 फीसद को पार कर गया. हालांकि सात दिनों का औसत लगभग 0.8 फीसद था लेकिन धीरे-धीरे बढ़ रहा था.

महाराष्ट्र में कहीं तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
पिछले सात दिनों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों के क्रम में महाराष्ट्र ने कर्नाटक को पीछे छोड़ दिया. महाराष्ट्र ने इस अवधि (12-18 मार्च) के दौरान 1,165 नए संक्रमणों की सूचना दी, जो पिछले सात दिनों की अवधि से 2.3 गुना अधिक है. केरल में कोरोना के 520 से बढ़कर 739 मामले दर्ज किए गए. कर्नाटक में वृद्धि धीमी होती दिखाई दी, राज्य में 656 मामले दर्ज किए गए, जो पिछले सात दिनों में 584 थे. संख्या में वृद्धि गुजरात में सबसे तेज थी, जिसने शनिवार को समाप्त सात दिनों की अवधि में 660 मामले दर्ज किए यानी पिछले सात दिनों में 3.5 गुना वृद्धि हुई जब राज्य में 190 मामले दर्ज किए गए थे.

 

दिल्ली भी पीछे नहीं
राष्ट्रीय राजधानी में भी कोरोना संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ रही है. दिल्ली ने इस अवधि के दौरान 97 नए मामलों के साथ 235 केस कोविड-19 के दर्ज किए. रविवार को दिल्ली के खाते में 72 और नए मामले जोड़े गए. हालांकि संख्या कम थी, लेकिन राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में संक्रमण बढ़ रहा था. पिछले सात दिनों में कोरोना संक्रमण से 19 लोगों की मौत हुई है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…