Home खास खबर बिहार मे कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.

बिहार मे कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.

0 second read
Comments Off on बिहार मे कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
0
416

शुक्रवार की सुबह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 60 पहुंच गई है. जिसमें 10 साल की बच्ची और एक 28 साल का युवक शामिल हैं. अबतक एक ही परिवार के कुल 23 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. यह सभी बताया जा रहा है कि सीवान में ओमान से आए उस व्यक्ति से यह पूरा चैन बना है. प्रसाशन सिवान, बेगूसराय और नवादा जिलों के खास इलाके कोरोना के हॉटस्पॉट बन गए हैं. इन जिलों के सीमाओं को सील कर दिया गया है.गुरुवार को बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या अब तक की कोरोना मरीजों की संख्या से सबसे ज्यादा रही. गुरुवार को 17 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. जिसमें से 16 एक ही परिवार के थे. सीवान का एक युवक जो पिछले महीने ओमान से आया था उससे सभी लोगों में कोरोना पाए गए हैं. वहीं एक अन्य युवक जो दुबई ले लौटा था उसमें भी कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. जबकि दो अन्य लोग बेगूसराय के हैं जिनमें कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. बिहार सरकार बढ़ रहे मामलों को लेकर पूरी तरह से गंभीर हैं.सीवान के रघुनाथपुर प्रखंड में एक ही गांव के 16 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाए हैं उसके बाद से तीन किलोमिटर के दायरे में 10 प्रखंड के 37 गांव पर इसका असर पड़ा है. इस सात किलोमीटर के दायरे के गांव को बफर जोन में डाल दिया गया है. सीवान में अब तक 4 लोग ठीक होकर घर चले गए हैं. बेगूसराय जिले के मंसूरचक प्रखंड, कादराबाज गणपतौर, बहरामपुर, बनवारीपुर, कौलियापुर और मानोपुर को सील कर दिया गया है. नवादा शहर सहित उसके आसपास के तीन किमी के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है

.संवाददता-विनय ठाकुर

Load More Related Articles
Load More By Neha Pandey
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

कटिहार जिले में जमीन निगल रही महानंदा और गंगा

नदियों के जलस्तर में हो रही गिरावट से कटाव तेज हो गया है। महानंदा नदी अमदाबाद, प्राणपुर मे…