Home खास खबर Coronavirus: UP में फूटा कोरोना बम, दिल्ली में सामने आए डराने वाले आंकड़े

Coronavirus: UP में फूटा कोरोना बम, दिल्ली में सामने आए डराने वाले आंकड़े

1 second read
Comments Off on Coronavirus: UP में फूटा कोरोना बम, दिल्ली में सामने आए डराने वाले आंकड़े
0
142
coronavirus 97

Coronavirus:  जानलेवा कोरोना वायरस देश में एक बार फिर डराने लगा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जबकि जिन राज्यों में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ा है, उनमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात शामिल हैं. तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है. कोरोना संक्रमण की गंभीरता का अनुमान इस बात से भी लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद दो बार इसको लेकर अधिकारियों की इमरजेंसी बैठक बुला चुके हैं. इन बैठकों के दौरान पीएम मोदी ने न केवल कोरोना की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की बल्कि संक्रमण रोकने के लिए अधिकारियों को हर संभव उपाय करने के निर्देश भी दिए.

देश में एक दिन के भीतर कोरोना के 1805 नए मामले रिकॉर्ड

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन के भीतर कोरोना के 1805 नए मामले रिकॉर्ड किए हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 3.19 हो गया है. कोरोना केसों में सबसे ज्यादा उछाल राजधानी दिल्ली में देखने के मिला है. यहां रविवार को कोरोना के 153 नए मामले दर्ज किए गए थे. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर यहां 9.13 हो गया है. आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 139 केस सामने आए थे, जबकि डेजी पॉजिटिविटी रेट 4.98 था. कोरोना केसों में आए इस भारी उछाल ने सरकारों को नींद उड़ा दी है. स्वास्थ्य विभागी की रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली में संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है.

दिल्ली में ऐसे बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ- 

  • शुक्रवार को डेली पॉजिटिविटी रेट 6.66 प्रतिशत था और 152 मरीज थे
  • गुरुवार को 117 केस आए थे और 4.95 प्रतिशत डेली पॉजिटिविटी रेट रिकॉर्ड किया गया था
  • दिल्ली में बुधवार को पॉजिटिविटी रेट 5.08 प्रतिशत था और 84 कोरोनावायरस केस मिले थे
  • मंगलवार को 5.83 पॉजिटिविटी रेट था और 83 मामले दर्ज गए किए थे

देश के सबसे बड़े राज्य कोरोना वायरस की बात करें तो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कोरोना का बम फूटा है. यहां एक स्कूल में 37 छात्राएं समे 38 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस के 41 सक्रिय मामले हैं.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…