Home खास खबर Covid Alert: यूपी अलर्ट मोड पर, JN.1 वेरिएंट को लेकर नई एडवाइजरी जारी

Covid Alert: यूपी अलर्ट मोड पर, JN.1 वेरिएंट को लेकर नई एडवाइजरी जारी

6 second read
Comments Off on Covid Alert: यूपी अलर्ट मोड पर, JN.1 वेरिएंट को लेकर नई एडवाइजरी जारी
0
18

Covid Alert: यूपी अलर्ट मोड पर, JN.1 वेरिएंट को लेकर नई एडवाइजरी जारी यूपी में बढ़ी निगरानी, एडवाइजरी जारी, नया वेरिएंट है ज्यादा खतरनाक

Covid Alert: दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। महाराष्ट्र में इस समय 53 एक्टिव कोविड केस की पुष्टि हुई है, जिसके बाद देश अलर्ट पर है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। यूपी सरकार ने भी अपने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।

Covid Alert: देश-विदेश में एकबार फिर कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। साल 2020 में इस वायरस ने जन्म लिया था, जिसके बाद दुनियाभर के लोगों ने इससे हुए विध्वंस को देखा था। सिर्फ 1 वायरस ने लाखों लोगों की जान ले ली थी। अब एकबार फिर से इस वायरस के नए वेरिएंट ने दबे पैरों फिर से वापसी कर ली है। हांगकांग, सिंगापुर और थाईलैंड के बाद भारत के महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के मामले पाए गए हैं।

 

यहां अभी तक 53 एक्टिव केस की पुष्टि की गई है, जिसके बाद राज्य सरकार पूरी निगरानी बरत रही है। अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाई लेवल मीटिंग की है, जिसमें उन्होंने अपने सभी अधिकारियों के साथ अलर्ट मोड पर काम करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन और अन्य संबंधित अधिकारी शामिल थे।

 

यूपी में हालात स्थिर

सीएम योगी ने बताया कि फिलहाल राज्य में नए वेरिएंट के कोई एक्टिव मामले नहीं हैं और न ही पुराने कोई कोविड के मामले हैं। इसलिए, राज्य में फिलहाल हालात स्थिर हैं लेकिन विदेशों में बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए सावधानी और निगरानी दोनों करना जरूरी है। किसी भी तरह की लापरवाही बड़े नुकसान का कारण बन सकती है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

दिल्ली से पटना अब सिर्फ 4 घंटे में! जानिए Delhi-Howrah Bullet Train रूट की पूरी जानकारी

🚄 अब दिल्ली से पटना सिर्फ 4 घंटे में भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना (Mumbai-Ahmedabad) …