Home खास खबर केंद्र सरकार ने किया साफ Covid19 वैक्‍सीन को दी जाएगी मंजूरी जानें-टीकाकरण से जुड़े महत्‍वपूर्ण सवालों के जवाब

केंद्र सरकार ने किया साफ Covid19 वैक्‍सीन को दी जाएगी मंजूरी जानें-टीकाकरण से जुड़े महत्‍वपूर्ण सवालों के जवाब

7 second read
Comments Off on केंद्र सरकार ने किया साफ Covid19 वैक्‍सीन को दी जाएगी मंजूरी जानें-टीकाकरण से जुड़े महत्‍वपूर्ण सवालों के जवाब
0
507

केंद्र सरकार ने किया साफ-नियामकों की मंजूरी के बाद ही किसी वैक्‍सीन को दी जाएगी मंजूरी, जानें-टीकाकरण से जुड़े महत्‍वपूर्ण सवालों के जवाब

 

देश में टीकाकरण को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने साफ किया है कि टीके के चयन और अप्रूवल को लेकर किसी तरह की जल्‍दबाजी नहीं की जाएगी।

 

कोविड-19 वैक्‍सीन के सुरक्षित और प्रभावी होने की आशंकाओं के बीच केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि टीके के चयन और अप्रूवल को लेकर किसी तरह की जल्‍दबाजी नहीं की जाएगी। मंत्रालय ने कहा है कि सुरक्षा और कारगर होने के आधार पर नियामक संस्थानों की हरी झंडी मिलने के बाद ही देश में किसी वैक्‍सीन को मंजूरी दी जाएगी। मंत्रालय का कहना है कि लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है और सुरक्षित टीकाकरण अभियान के लिए राज्यों को टीके के साइड इफेक्‍ट की स्थिति से निपटने के लिए पहले से बंदोबस्‍त करने के लिए भी कहा गया है।

आपात इस्‍तेमाल के लिए इन कंपनियों ने दिया है आवेदन

देश के दवा नियामक भारतीय औषधि महानियंत्रक यानी डीजीसीआई के पास भारत बायोटेक, सीरम इंस्टीट्यूट और फाइजर ने अपने कोविड-19 टीकों के आपात इस्‍तेमाल की मंजूरी देने के लिए आवेदन दिए हैं। डीजीसीआई के विशेषज्ञों की समिति इन आवेदनों पर बारीकी से गौर कर रही है। बीते दिनों डीजीसीआई ने उक्‍त कंपनियों से ट्रायल के आंकड़ों को मांगा था। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल के मुताबिक, वैज्ञानिक आधार पर आवेदनों पर गौर किया जा रहा है। टीका सुरक्षित हो और कोरोना के खिलाफ कारगर हो इस बारे में अवलोकन किया जा रहा है।

वैक्‍सीन लेना स्‍वैच्छिक लेकिन ये हैं अहम सवाल

दरअसल मंत्रालय ने कोविड-19 टीके से जुड़े सवालों-जवाबों की सूची तैयार की है। इसी में कुछ सवाल थे जैसे कि क्या सबके लिए टीका लेना जरूरी है… टीके से कितने दिनों में एंटीबॉडी तैयार होंगी… क्या कोविड-19 से उबर चुका व्यक्ति भी टीका ले सकता है। मंत्रालय का कहना है कि सभी को टीका लेने की सलाह दी जाती है लेकिन वैक्‍सीन लेना स्‍वैच्छिक है। टीके के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड जैसे दस्तावेज मान्य होंगे। यही नहीं कैंसर, मधुमेह, हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों से जूझ रहे मरीज भी वैक्‍सीन ले सकते हैं।

source-jagran

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

ड्रोन हादसे में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, मंच से भाषण के दौरान मचा हड़कंप

पटना, बिहार:रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘वक्फ बचाओ संविधान बचाओ’ सम्मेलन के द…