
एक व्यक्ति पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी कर रहा था. जिसकी जानकारी किसी और ने पहली पत्नी को दे दी. जिसके बाद पत्नी शादी में आ गई और उसने दूसरी शादी का विरोध करते हुए शादी को रुकवा दिया.
समस्तीपुर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है. जिस सुन आप भी हैरान हो जाएंगे कि कोई किसी भी परिवार के साथ ऐसा कैसे कर सकता है. दरअसल एक व्यक्ति पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी कर रहा था. जिसकी जानकारी किसी और ने पहली पत्नी को दे दी. जिसके बाद पत्नी शादी में आ गई और उसने दूसरी शादी का विरोध करते हुए शादी को रुकवा दिया. इससे लड़के वाले गुस्से से आग बबूला हो गये और एक परिवार की ये कहकर पिटाई कर दी कि तमलोगों ने ही पहली पत्नी को दूसरी शादी की जानकारी दी है. मारपीट में 6 से भी अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
6 से भी अधिक लोगों की कर दी पिटाई
घटना समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र की है. जहां एक युवक के दूसरी शादी का विरोध करने पर लड़के पक्ष के लोगों ने मिलकर एक ही परिवार के बच्चों समेत 6 से भी अधिक लोगों को मारपीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. सभी का ईलाज सदर अस्पताल समस्तीपुर में चल रहा है. जहां कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
घायलों में एक 4 वर्ष की बच्ची भी शामिल
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि खानपुर थाना क्षेत्र के दिनमनपुर बावनघाट वार्ड 8 के निवासी सागर सहनी के पुत्र हरिलाल सहनी गांव की ही एक लड़की से दूसरी शादी कर रहा था तभी सूचना मिलने पर पहली पत्नी ओडिशा से गांव पहुंच गई और शादी को रोक दिया. जिसके बाद हरिलाल सहनी ने गांव के एक परिवार के 6 से भी अधिक लोगों को ये कहते हुए मारपीटकर कर घायल कर दिया कि तुम लोगों ने ही मेरी पहली पत्नी को दूसरी शादी की सूचना देकर उसे बुलाया है. घायलों में एक 4 वर्ष की बच्ची रिया भी शामिल है.