
अररिया सीएससी
विश्व प्रसिद्ध गणितज्ञ आनंद कुमार के द्बारा मात्र रू 1 मे आइ आइ टी की तैयारी सी०एस०सी० के माध्यम से करायी जाएगी।
आज देश के ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के साथ सी०एस०सी के द्वारा गणितज्ञ आनंद कुमार का संवाद का कार्यक्रम किया गया जिसमे सी०एस०सी० की वर्तमान समय मे प्रासंगिकता का जिक्र करते हुए बताया की सी०एस०सी० डिजिटल इंडिया मे अहम भूमिका निभा रहा है और इस महामारी मे लोगों को रोजगार और व्यवसाय के सुनहरे अवसर प्रदान करते हुए एक सच्चे प्रहरी के रूप मे खड़ा रहा है और ग्रामीण संस्कतीकरण मे महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है।
इस कार्यक्रम मे गणितज्ञ आनंद कुमार ने बताया की सी एस सी के सहयोग से ग्रामीण भारत क्षेत्र के छात्रों को आई आई टी जेईई.की तैयारी आँनलाइन के द्वारा दी जाएगी एवं पठन पाठन सामग्री भी आँनलाईन उपलब्ध कराई जाएगी।इस प्रयोग से ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों मे गणित विषय की जटिलता को दूर किया जा सकेगा और छात्रों मे विषय को लेकर रूचि जाग्रत होगी।प्रसिद्ध गणितज्ञ आनंद कुमार ने बताया की सी एस सी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को बहुत फायदा हुआ है।और सुपर 30 और सी०एस०सी० के जुड़ने के बाद कई सफल कहानियां देश के समक्ष प्रस्तुत हुई है।
सी एस सी के *राज्य प्रमुख संतोष तिवारी* ने बताया की यह प्रयोग बिहार के लिए हितकर साबित होगा और सी एस सी एस राज्य प्रबंधक मुदित मणि ने इस पुनित कार्य हेतु सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के प्रति आभार प्रकट किया। वहीँ रविन्द्र कुमार ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध गणितज्ञ आनंद कुमार के द्बारा मात्र रू 1 मे आइ आइ टी की तैयारी सी०एस०सी० के माध्यम से करायी जाएगी। जो कि अररिया जैसे पिछड़ा जिला के लिए वरदान साबीत होगा , वहीँ जिला प्रबधंक जितेन्द्र कुमार, रवि कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिस तरह अररिया पुरे भारत मे पिछड़ा जिला है अगर विश्व प्रसिद्ध गणितज्ञ आनंद कुमार के द्बारा मात्र रू 1 मे आइ आइ टी की तैयारी सी०एस०सी० के माध्यम से करायी जाएगी। तो अररिया के लिए गर्व की बात है इस से अररिया के स्टूडेंट का सुभाग है कि मात्र 1 रूपिया में आई टी जेईई जैसा पढ़ाई सम्भव हो पाए ।
सीएससी प्रबधंक रविन्द्र कुमार, जितेंद्र कुमार, रवि कुमार अग्रवाल, राज्य प्रबधंक मुदित मणि , गौरव कुमार सिंह , बृजेश सिंह, सुनील कुमार,