Home खास खबर अतीक अहमद के समर्थन में लगे नारे पर पशुपति पारस का बयान, कहा- देश में दंगे की साजिश

अतीक अहमद के समर्थन में लगे नारे पर पशुपति पारस का बयान, कहा- देश में दंगे की साजिश

2 second read
Comments Off on अतीक अहमद के समर्थन में लगे नारे पर पशुपति पारस का बयान, कहा- देश में दंगे की साजिश
0
234

हाजीपुर सर्किट हाउस पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने मीडिया कर्मियों से बातचीत की है.

 

इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर जोरदार हमलावर करते हुए कहा कि पटना में नमाज पढ़ने के दौरान जो लोग शहीद अतीक अहमद अमर रहे के नारे लगाए गए हैं, यह सरकार के खिलाफ नारा लगाया गया है. जो आपसी मतभेद पैदा करने की साजिश है और देश में दंगा फैलाने की साजिश है. देश को बांटने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उससे पहले भी अफजल गुरु के नारे लगाए गए थे, जो देश के लिए दुर्भाग्य है. इस पर नया कानून बनानी चाहिए, गलत बयान पर अवश्य कार्रवाई करने की मांग की है.

 

पशुपति पारस ने बिहार सरकार पर बोला हमला

मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बताया कि यूपी में सबसे अच्छी सरकार है. यूपी में तो बुलडोजर बाबा नामी है. मंत्री ने कहा कि जो क्राइम करेगा उसे गोली मारी जाएगी मिठाई नही खिलाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि पूरे देश कहता है कि यूपी मॉडल सबसे सही है. आरजेडी जेडीयू के लोग क्या कहते हैं, वो नहीं जानता हूं. मंत्री ने कहा कि नित्यानंद राय ने जो बिहार की अपराधिक घटनाओं का आंकड़ा जारी किया है, वह बिल्कुल सही है. बिहार में हुई तत्कालीन अपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार की प्रशासन तंग हो गई है. उन्होंने कहा कि लालगंज में दलित नेता राकेश पासवान की जिस दिन गोली मारकर हत्या की गई है. उसी दिन सोनपुर में बैंक लूट के दौरान दो होमगार्ड की जवान को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

बिहार में चारों तरफ से हाहाकार

उन्होंने कहा कि बिहार में चारों तरफ से हाहाकार है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार जी हैं, जो दया के पात्र हैं. किसी भी डिसीजन लेने से पहले तेजस्वी की तरफ मुड़कर देखते हैं. तेजस्वी के वजह से ही मुख्यमंत्री जी कुछ निर्णय लेना नहीं चाहते हैं. केंद्रीय मंत्री ने नालंदा और सासाराम में हुए रामनवमी जुलूस के दौरान हुई उपद्रव को लेकर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की गृह जिला नालंदा है. उन्हीं के गृह जिला में इस तरह से उपद्रव किया गया. बिहार सरकार द्वारा जांच टीम को गठित करने को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास नहीं है कि जांच टीम सही से जांच कर पाएगी. केंद्रीय टीम गठित कर जांच करवाने की मांग की है.

 

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

क्यों इच्छा मृत्यु मांग रहे हैं बाहुबली विधायक रीतलाल यादव? पटना कोर्ट में की यह मांग

बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट में मांगी इच्छा मृत्यु, कहा- केस पर केस लादा जा रहा है…