Home खास खबर रंगबाज दरोगा ने चौकीदार की कर दी जमकर पिटाई, SP ने किया सस्पेंड

रंगबाज दरोगा ने चौकीदार की कर दी जमकर पिटाई, SP ने किया सस्पेंड

2 second read
Comments Off on रंगबाज दरोगा ने चौकीदार की कर दी जमकर पिटाई, SP ने किया सस्पेंड
0
217

रंगबाज दरोगा ने चौकीदार की कर दी जमकर पिटाई, SP ने किया सस्पेंड

बेगूसराय में एक रंगबाज दरोगा को अपनी वर्दी का गुमान इस कदर सिर चढ़ा कि उसने अपने ही अधीनस्थ काम करने वाले एक चौकीदार की जमकर पिटाई कर दी.

 

बेगूसराय में एक रंगबाज दरोगा को अपनी वर्दी का गुमान इस कदर सिर चढ़ा कि उसने अपने ही अधीनस्थ काम करने वाले एक चौकीदार की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं पिटाई के बाद उक्त दरोगा ने चौकीदार को ले जाकर हाजत में बंद कर दिया. ऐसा नहीं है कि आरोपी दारोगा की यह कोई पहली करतूत है, बल्कि 5 दिन पूर्व भी इस दरोगा ने एक व्यवसाई की बेवजह जमकर पिटाई कर दी. हालांकि व्यवसाई के पिटाई का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जब एक सिपाही ने दरोगा को सीसीटीवी कैमरे के संबंध में बताया तब जाकर व्यवसाई की जान बची. उक्त मामले में व्यवसाई संगठन के द्वारा बखरी के डीएसपी से न्याय की गुहार लगाई है, तब बखरी के डीएसपी ने व्यवसायियों को न्याय दिलाने की बात कही है. पूरा मामला बखरी थाना क्षेत्र का है.

 

रंगबाज दरोगा ने चौकीदार की कर दी जमकर पिटाई

बखरी थाना में ही पदस्थापित चौकीदार नंदकिशोर पासवान ने बखरी थाना के ही एक एसआई राजीव कुमार पर मारपीट सहित जातिसूचक शब्द से गाली देने का आरोप लगाया है. नंदकशोर पासवान ने कहा है कि जब वह रात्रि में अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. उसी वक्त एसआई राजीव कुमार गश्ती दल के साथ पहुंचे और उस पर शराब पीने का आरोप लगाते हुए पिटाई शुरू कर दी. जबकि नंदकिशोर पासवान के अनुसार वह गर्मी की वजह से पानी पी रहा था. इतना ही नहीं जब उनका मन पिटाई से नहीं भरा तो नंदकशोर पासवान को ले जाकर राजीव कुमार ने थाने के हाजत में बंद कर दिया.

चौकीदार के शरीर पर मौजूद चोट के निशान

नंदकिशोर पासवान के शरीर पर मौजूद चोट के निशान यह बताने के लिए काफी है कि किस तरह रंगबाज दरोगा के द्वारा बर्बरता की गई है. वहीं, दूसरे मामले में बखरी के सलोना निवासी अमरदीप सोनी ने उक्त दरोगा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 9 जून की रात्रि वह अपने प्रतिष्ठान को बंद कर वापस घर जा रहे थे. हड़बड़ी में वह ताला लगाना भूल गए, लेकिन जैसे ही वह घर पहुंचे तो बाजार के निजी रक्षक ने उन्हें फोन पर दुकान खुली होने की सूचना दी. तत्पश्चात दौड़े-दौड़े वह अपने प्रतिष्ठान पर आए और ताला लगाकर जैसे ही वापस जा रहे थे. उसी वक्त गश्ती दल के साथ दरोगा जी पहुंच गए और उनकी पिटाई शुरू कर दी.

चौकीदार और एसआई के बीच गस्ती को लेकर विवाद

वहीं, इस मामले में एसपी योगेंद्रकुमार ने बताया है कि चौकीदार और एसआई के बीच गस्ती को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद के कारण एसआई और चौकीदार में मारपीट हो गई. इसी से गुस्से में आकर एसआई राजीव कुमार जाने चौकीदार को हाजत में बंद कर दिया. उन्होंने बताया कि फिलहाल एसआई राजीव कुमार झा एवं चौकीदार नंदकिशोर पासवान को सस्पेंड कर दिया. उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ विभागीय भी अनुशंसा की गई है.

बिहार सरकार भी शर्मसार

देखा जाए तो उक्त दरोगा की करतूत से जिला प्रशासन ही नहीं बिहार सरकार भी शर्मसार हुई है क्योंकि इस शराबबंदी वाले बिहार में एक तरफ जहां दरोगा जी अपने ही मत हत कर्मचारी पर शराब पीने का आरोप लगा रहे हैं.वहीं उनकी दबंगई भी साफ देखने को मिल रही है, जबकि हाल के दिनों में राजनीतिक दलों के लोगों ने भी नीतीश सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है. जिस तरह से एक दलित चौकीदार की पिटाई की गई है, उससे सरकार पर भी सवाल खड़ा होना लाजमी है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

IND vs PAK: 1 विकेट लेते ही कमाल कर देंगे बुमराह, अर्शदीप के पास इतिहास रचने का मौका

दुबई: एशिया कप 2025 में आज होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी…